झारखंड: लालू यादव से रिम्स में मिले राबड़ी देवी, तेजस्वी व तेजप्रताप,आरजेडी सुप्रीमो का मेडिकल बुलेटिन भी हुआ जारी

रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शुक्रवार की देर शाम राबड़ी देवी ने मुलाकात की। लालू की की तबीयत बिगड़ने पर उनके फैमिली के लोग पटना से रांची पहुंचे हैं।

झारखंड: लालू यादव से रिम्स में मिले राबड़ी देवी, तेजस्वी व तेजप्रताप,आरजेडी सुप्रीमो का मेडिकल बुलेटिन भी हुआ जारी

रांची।रिम्स के पेईंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से शुक्रवार की देर शाम राबड़ी देवी ने मुलाकात की। लालू की की तबीयत बिगड़ने पर उनके फैमिली के लोग पटना से रांची पहुंचे हैं। मीसा भारती दिन में ही रिम्स पहुंचकर अपने पिता से मिली व उनके हेल्थ की जानकारी ली। 

बिहार की एक्स सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव चार्टर्ड प्लेन से पटना से देर शाम रांची पहुंचे। सभी लोग लालू यादव को देखने रिम्स गये। रिम्स मैनेजमेंट ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर लालू के फेफड़े में संक्रमण बताया है।
एक्स सीएम सीएम राबड़ी देवी काफी भावुक दिखी।वहीं तेजस्वी और तेजप्रताप ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत नहीं किये।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार (21 जनवरी) की शाम लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ होने लगी थी। लालू की तबीयत बिगड़ने की जानकारी मिलने पर उनके यूनिट इंचार्ज डॉ उमेश प्रसाद और डॉ डीके झा अपनी टीम के साथ पेइंग वार्ड पहुंच कर इलाज किया था। उनके फेफड़े में संक्रमण पाया गया।उन्हें निमोनिया हुआ है। हलांकि लालू का एंटिजेन टेस्ट रिपोर्ट और आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आया है।
.रिम्स ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
रिम्स मैनेजमेंट ने लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की है। इसमें सांस लेने में तकलीफ बतायी गयी है। हालांकि, स्थिति स्थिर बतायी है। मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि हार्ट रेट में किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव नहीं मिला है।इको रिपोर्ट पूर्ववत है।इसमें कोई नयी फाइडिंग नहीं मिली है। एक्सरे में लेफ्ट लोअर न्यूमोनिक पैच है. कोरोना रैपिड और आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आयी है।ब्लड रिपोर्ट सामान्य संक्रमण है।सांस लेने में तकलीफ होने पर HRCT टेस्ट कराया गया है।
जांच के दौरान साथ रहीं बेटी मीसा
लालू प्रसाद की तबीयत खराब होने से परिजनों की चिंता बढ़ गयी है।  लालू की बड़ी बेटी मीसा भारती पिता से मिलने दोपहर एक बजे ही रिम्स पहुंच गई थीं। राबड़ी देवी, तेजप्रताप और तेजस्वी यादव भी शाम 6:30 बजे चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचे। रिम्स के पेइंग वार्ड में सबने लालू प्रसाद से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा। रिम्स सुपरिटेंडेंट डा. विवेक कश्यप और डा. उमेश प्रसाद भी जांच के दौरान लालू प्रसाद के साथ ही हेल्थ जांच में मौजूद रहे। लालू की बेटी मीसा भारती भी पिता की जांच के दौरान भी रिम्स में दिनभर उनके साथ रहीं। हालांकि पूछे जाने पर उन्होंने पिता के स्वास्थ्य के संबंध में कुछ कहने से मना कर दिया।