मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े प्रोपीर्टी डीलर नवल सिंह को गोलियों से भूना, क्रिमिनलों ने ओवरटेक कर रोका और खाली कर दी दो पिस्टलें

मुजफ्फरपुर में पुराना जीरो माइल और विजय छपरा के बीच एनएच पर बुधवार को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर नवल को गोलियों से भून दिया गया। नवल सिंह शिवहर के चर्चित लीडर श्रीनारायण सिंह के भाई थे। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट रहे श्रीनारायण सिंह की चुनाव प्रचार के दौरान ही मर्डर हो गई थी।

मुजफ्फरपुर में दिनदहाड़े प्रोपीर्टी डीलर नवल सिंह को गोलियों से भूना, क्रिमिनलों ने ओवरटेक कर रोका और खाली कर दी दो पिस्टलें
  • CCTV फुटेज में करतूत कैद
  • विधानसभा चुनाव में शिवहर में भाई श्रीनारायण सिंह की हुई थी मर्डर

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में पुराना जीरो माइल और विजय छपरा के बीच एनएच पर बुधवार को दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर नवल को गोलियों से भून दिया गया। नवल सिंह शिवहर के चर्चित लीडर श्रीनारायण सिंह के भाई थे। पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट रहे श्रीनारायण सिंह की चुनाव प्रचार के दौरान ही मर्डर हो गई थी।

नवल बुधवार की तड़के सुबह शिवहर स्थित गांव जाने के लिए अकेले बाइक से निकले थे। जैसे ही पुराना जीरो माइल विजय छपरा के बीच मे बाइक सवार क्रिमिनलों गोलियों की बौछार कर दी। अहियापुर पुलिस स्टेशन एरिया के सहबाजपुर बाइक से जा रहे नवल सिंह को क्रिमिनलों ने पहले ओवरटेक कर रोक दिया। एक क्रिमिनल बाइक से उतरा और तीनली मार दी। इसके बाद मौत कंफर्म करने के लिए नजदीक से फिर दनादन पांच गोली मार दी। घटना की है। इलाके में लगे एक CCTV कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। कैमरे में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने नवल सिंह को ओवरटेक कर गिराने की कोशिश की। जैसे ही बाइक अनकंट्रोल हुई, क्रिमिनलों ने आगे में बाइक रोक दी। पीछे बैठा एक क्रिमिनल उतरते ही उन पर गोली चलाने लगा। फिर बाइक के पास जाकर वापस उन पर गोलियां दागी।

नवल सिंह मूल रूप से शिवहर जिले के श्यामपुर भटनाहा थाना क्षेत्र के नया गांव के रहने वाले थे। अहियापुर के सहबाजपुर में बीते कुछ वर्षों से अपना मकान बनकर रह रहे थे। उनके ऊपर शिवहर में कई क्रिमिनल केस दर्ज थे। नवल सिंह मुजफ्फरपुर में ठेकेदारी और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। वह श्रीनारायण सिंह के भाई थे। विधानसभा चुनाव 2020 में चुनाव प्रचार के दौरान ही श्रीनारायण सिंह की अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर मर्डर कर दी गयी थी।

नवल के बड़े भाई सत्यनारायण सिंह ने बताया कि वह घर पर थे। बुधवार सुबह उन्हें एक मित्र सुरेश सिंह ने कॉल किया। पूछा कि नवल बाबू से बात हुई है। मैंने कहा नहीं। पूछा- कोई बात है क्या। इसपर सुरेश ने कहा कि मुज़फ़्फ़रपुर में पता लगाइए। मैं इधर-उधर कॉल लगाने लगा। इसी दौरान पता चला कि नवल की गोली मारकर मर्डर कर दी गई है। सत्यनारायण सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई पूर्व मुखिया श्रीनारायण सिंह की भी गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी।

नवल की मर्डर और श्रीनारायण सिंह की मर्डर की कड़ी, हो न हो एक ही है। पुलिस मामले का पर्दाफाश करे, तभी कुछ स्पष्ट हो पायेगा।लोकल लोगों का कहना है कि क्रिमिनलों 14 से 15 राउंड फायरिंग की। इसी दौरान क्रिमिनलों ने चाय के दुकान के समीप कुत्ते को भौंकता देख उसे भी गोली मार दी।