बोकारो: BSF में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने फर्जी IG को अरेस्ट किया

पुलिस ने बोकारो जिले में बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी बीएसएफ के फरजी आईजी मानव राज शर्मा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज कूरियर एजेंट बनकर आरोपी को बिहार के भागलपुर से दबोचा है।

बोकारो: BSF में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस ने फर्जी IG को अरेस्ट किया
  • पुलिस ने कूरियर एजेंट बनकर भागलपुर से आरोपी को दबोचा

बोकारो। पुलिस ने बोकारो जिले में बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के आरोपी बीएसएफ के फरजी आईजी मानव राज शर्मा को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बड़े ही नाटकीय अंदाज कूरियर एजेंट बनकर आरोपी को बिहार के भागलपुर से दबोचा है। आरोपी खुद को बीएसएफ का अफसर बताकर नौकरी देने के नाम पर युवाओं से रुपये ठगी करता था।

बोकारो के बालीडीह पुलिस स्टेशन का एक अफसर व कांस्टेबल पिछले एक सप्ताह से भागलपुर में कैंप किये हुए थे। पुलिस को आरोपी के बारे में ठोस जानकारी मिली तो कूरियर एजेंट बनकर आरोपी मानव राज शर्मा को दबोच लिया। मानव राज के पास से चार4 मोबाइल जब्त किये गये हैं। इससे नौकरी के नाम पर पैसे के ट्रांजेक्शन की बात सामने आयी है। हालांकि उसके दो अन्य दो सहयोगी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे।

पुलिस का कहना है कि मानव राज शर्मा ने झारखंड के अलावा बिहार में भी कई युवाओं को अपने जाल में फंसा चुका है। बोकारो के बालीडीह छतनीटाड़ में रहने वाले दो युवकों को भी नौकरी देने के नाम पर झांसे में लेकर भागलपुर बुलाकर पैसे ठग लिये।उसने बीएसएफ हजारीबाग का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर कई युवकों से रुपये ठगे हैं।  खुद को बीएसएफ का आईजी बताने पर युवा आसानी से उसके झांसे में आ जाते थे। इस मामले में हजारीबाग बीएसएफ कैंप के कुछ लोग भी संदेश के दायरे में होने की आशंका है। हालांकि आरोपी मानव राज शर्मा ने खुद को बेकसूर बताया है। उसने कहा कि नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में शामिल नहीं है।  दोस्तों के कहने वह कूरियर लेने आया था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके दोस्त इस तरह के काम में संलिप्त हैं।