धनबाद: IIT ISM के स्टूडेंट्स को मिला 48.31 लाख तक का जॉब ऑफर,फस्ट राउंड में 250 स्टूडेंट्स का Campus Placement

आईआईटी आईएसएम में सेशन 2021 बैच के स्टूडेंट्स के बेहतर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। प्रारंभ में पांच दिनों 50 से अधिक कंपनियों में 250 से अधिक स्टूडेंट्स को जॉब का ऑफर मिला है।

धनबाद: IIT ISM के स्टूडेंट्स को मिला 48.31 लाख तक का जॉब ऑफर,फस्ट राउंड में 250 स्टूडेंट्स का Campus Placement

धनबाद।आईआईटी आईएसएम में सेशन 2021 बैच के स्टूडेंट्स के बेहतर कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। प्रारंभ में पांच दिनों 50 से अधिक कंपनियों में 250 से अधिक स्टूडेंट्स को जॉब का ऑफर मिला है। इस दौरान आईटी कंपनियों का बोलबाला रहा। देश-विदेश की मल्टीनेशनल आईटी कंपनियों ने IITI SM के स्टूडेंट्स को बेहतर पे पैकेज दिया है। 

Campus Placement के अगले फेज में कोर सेक्टर की कंपनियां आयेंगी। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया वर्चुअल चल रही है। इसका फायदा आईआईटी धनबाद के स्टूडेंट्स को मिल रहा है। कोरोना महामारी के कारण देश-विदेश की सभी कंपनियां ऑनलाइन ही कैंपस प्लेसमेंट की प्रक्रिया पूरी कर रही है। जापान की कंपनी लिंकविज ने सर्वाधिक 48.31 लाख रुपये सालाना पे पैकेज दिया है।तीन कंपनियों ने सात स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल जॉब ऑफर किया है। आगे अन्य कई विदेशी कंपनियों का कैंपस होने वाला है। कैंपस प्लेसमेंट शुरू होने से पहले सौ स्टूडेंट्स को पीपीओ (प्री प्लेसमेंट पैकेज) मिल चुका है। ऐसे में प्लेसमेंट का टोटल  आंकड़ा लगभग 350 हो गया है। 
स्टूडेंट्स के अनुसार प्रारंभ के दो दिनों में पिछले साल की तुलना में इस बार अधिक कंपनियां कैंपसे के लिए आई। कंपनियों के आने में 31 परसेंट की बढ़ोतरी हुई है। इन कंपनियों ने 105 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया। वर्ष 2018 में पहले दो दिन में 11, वर्ष 2019 में 16 व वर्ष 2020 में 21 कंपनियां आईं। वर्ष 2018 में 75, वर्ष 2019 में 116 व वर्ष 2020 में 105 को जॉब ऑफर हुआ। इन छात्रों को 12.3 लाख से 32 लाख एनुअल पे पैकेज मिला।