नई दिल्ली: 16 संगीन मामले में वांटेड बिहार का कुख्यात गैंगस्टर आदित्य तिवारी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर बिहार के कुख्यात गैंगस्टर आदित्य तिवारी को रजोकरी फ्लाईओवर, गुरुग्राम-कापसहेड़ा लिंक रोड से अरेस्ट किया है। आदित्य पास से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किये गये हैं।

नई दिल्ली: 16 संगीन मामले में वांटेड बिहार का कुख्यात गैंगस्टर आदित्य तिवारी अरेस्ट
गैंगस्टर आदित्य तिवारी पुलिस शिकंज में।
  • गोपालगंज व उसके आसपास के जिले में है कुख्यात आदित्य तिवारी व मनीष का खासा आतंक
  • पुलिस ने आदित्य को रजोकरी फ्लाईओवर गुरुग्राम-कापसहेड़ा लिंक रोड से दबोचा
  • एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद 

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर बिहार के कुख्यात गैंगस्टर आदित्य तिवारी को रजोकरी फ्लाईओवर, गुरुग्राम-कापसहेड़ा लिंक रोड से अरेस्ट किया है। आदित्य पास से एक सेमी आटोमेटिक पिस्टल व पांच कारतूस बरामद किये गये हैं। यह गैंगस्टर बिहार गोपालगंज व पटना समेत आसपास के जिले यह हत्या, लूटपाट, डकैती, रंगदारी मांगने व हत्या के प्रयास के 16 मामले में वांटेड है।

बिहार पुलिस का 50 हजार का इनामी है गैंगस्टर आदित्य

बिहार पुलिस ने आदित्य तिवारी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा है। बिहार में पुलिस का प्रेशर बढ़ने पर यह पांच माह पहले दिल्ली आकर छुपकर रहा था। दिल्ली-एनसीआर में वह नाम बदलकर यह अलग-अलग जगहों पर किराये पर घर लेकर छिपता रहा। आदित्य व इसके सहयोगी मनीष का गोपालगंज में खासा आतंक है।डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद सिंह कुशवाहा के अनुसार आदित्य तिवारी गोपालगंज जिले का रहने वाला है। इसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, पुलिसकर्मियों पर हमले, लूटपाट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण व रंगदारी मांगने के 26 मामले दर्ज हैं। इनमें 16 मामले को इसने पांच महीने में अंजाम दिया था।

दिनदहाड़े हॉस्पीटल पर धाबा बोल दि एके-47 व कार्बाइन से अंधाधुन फायरिंग कर चार हेंडग्रेनेड  फेंके थे
बिहार पुलिस उक्त मामलों में आदित्य की तलाश की कर रही थी। पांच महीना पहले आदित्य व मनीष ने गोपालगंज के एक हॉस्पीटल संचालक डॉक्टर से 20 लाख रंगदारी मांगी थी। डाक्टर रंगदारी देने से इनकार कर पुलिस में कंपलेन की। एसपी गोपालगंज ने डाक्टर को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराया था। बावजूद आदित्य व मनीष ने अपने गुर्गे के साथ दिनदहाड़े हॉस्पीटल पर धाबा बोल दिया था।पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में एके-47 व कार्बाइन से अंधाधुन फायरिंग कर चार हेंडग्रेनेड भी फेंके थे।

पुलिस प्रेशर के बाद फरार होकर दिल्ली में ले रखा था शरण

पुलिस ने अरेस्टिंग के लिए प्रेशर बनाया तब दोनों बिहार छोड़ फरार हो गये थे। दिल्ली में रहकर ये बिहार के कारोबारियों को वायस मैसेज भेजकर उन्हें धमकी देकर रंगदारी मांग रहे थे। दस दिन पहले भी आदित्य व मनीष ने दिल्ली से गोपालगंज के एक व्यापारी को वायस मैसेज भेज कर उनसे लाखों रुपये रंदगारी देने की मांग की थी। गैंगस्टर खुद गोपालगंज में एक हॉस्पीटल खोल रखा है। भोपाल के एक नामी इंस्टीट्यूट से यह मेडिकल की डिग्री लेना चाह रहा है।