West Bengal: ममता बनर्जी के चोट लगने मामले में  होने के मामले में सिक्युरिटी डायरेक्टर सस्पेंड, डीएम व एसपी हटाये गये

चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदी दीग्राम में सीएम ममता बनर्जी के जख्मी होने की घटना में चुनाव आयोग ने रविवार को उनके सिक्युरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय को सस्पेंड कर दिया। पूर्व मेदिनीपुर डीएम विभु गोयल व एसपी प्रवीण प्रकाश को हटा दिया गया है। स्मिता पांडे को डीएम व  सुनील कुमार यादव को एसपी बनाया गया है।

West Bengal: ममता बनर्जी के चोट लगने मामले में  होने के मामले में सिक्युरिटी डायरेक्टर सस्पेंड, डीएम व एसपी हटाये गये

कोलकाता। चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदी दीग्राम में सीएम ममता बनर्जी के जख्मी होने की घटना में चुनाव आयोग ने रविवार को उनके सिक्युरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय को सस्पेंड कर दिया। पूर्व मेदिनीपुर डीएम विभु गोयल व एसपी प्रवीण प्रकाश को हटा दिया गया है। स्मिता पांडे को डीएम व  सुनील कुमार यादव को एसपी बनाया गया है।

आयोग ने इस घटना को सोची-समझी साजिश के तहत हमले का हमला मानने से भी इनकार करते हुए सुरक्षा में कोताही का मामला बताया है। सिक्युरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय पर जेड प्लस कैटेगरी की सिक्युरिटी प्राप्त लोगों की सिक्युरिटी डायरेक्टर में चूक को लेकर एक हफ्ते के अंदर आरोप तय करने को कहा गया है। बंगाल के चीफ सेकरटेरी और डीजीपी को अविलंब नये सिक्युरिटी डायरेक्टर की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है। पूर्व मेदिनीपुर के एसपी प्रवीण प्रकाश को हटाने के बाद उनके खिलाफ भी ममता की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी खामी के लिए आरोप तय किये जायेंगे। 

कुछ और अफसरों पर हो सकती है कार्रवाई 
चुनाव आयोग ने उक्त कार्रवाई से पहले चुनाव आयोग ने बंगाल के डीजीपी व चीफ सेकरेटरी के साथ हाई लेवल बैठक की थी।  इस समिति से ममता पर कथित हमले के मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। बंगाल के ऑबजर्वर और चीफ सेकरेटरी की रिपोर्ट के आधार पर चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने पूरे मामले की जांच अगले 15 दिनों में पूरी करने और 31 मार्च तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि कुछ और अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है।

'खुद बुलेटप्रूफ वाहनों में घूमते हैं विवेक सहाय'

रिपोर्ट्स के अनुसार बंगाल की सीएम समेत राज्य के अन्य महत्वपूर्ण लोगों की सिक्युरिटीक्षा के लिए जिम्मेदार सिक्युरिटी डायरेक्टर विवेक सहाय का रवैया गैर जिम्मेदार नजर आया। वह खुद बुलेटप्रूफ वाहनों में घूमते हैं जबकि ममता बनर्जी बुलेटप्रूफ के बजाय साधारण वाहन से चलती हैं। चुनाव आयोग का कहना है कि ममता की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक के लिए विवेक सहाय पर आरोप तय किये जायेंगे।

'बराबर सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ती रहती हैं ममता'

रिपोर्ट में बताया गया है कि बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी अक्सर अपनी सुरक्षा की कोई चिंता नहीं करती है। सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ती रहती हैं। ऐसे परिस्थितियों में उनकी सुरक्षा में चूक होने जैसी आशंका हमेशा बनी रहती है।