Bihar Assembly Election 2020: पीएम मोदी अब भाषण में युवाओं के रोजगार की बात नहीं करते: राहुल

कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी ने बुधवार को बाल्मिकीनगर, समस्तीपुर व दरभंगा में महागठबंधन कैंडिडेट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अब भाषण में युवाओं के रोजगार की बात नहीं करते

Bihar Assembly Election 2020: पीएम मोदी अब भाषण में युवाओं के रोजगार की बात नहीं करते: राहुल

पटना। कांग्रेस के एक्स प्रसिडेंट राहुल गांधी ने बुधवार को बाल्मिकीनगर, समस्तीपुर व दरभंगा में महागठबंधन कैंडिडेट के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी अब भाषण में युवाओं के रोजगार की बात नहीं करते हैं, तेजस्वी रोजगार की बात करते है। युवाओं में गुस्सा है। 


राहुल ने कहा कि पीएम सिर्फ नीतीश के साथ भाषण देते हैं। उन्होंने कहा कि  युवा जानता है कि बिहार में रोजगार नहीं मिल सकता। इसलिए दूसरी जगहों पर जाता है। गांधी जी हरियाणा नहीं गये,पंजाब नहीं गये,चंपारण आये।वे यहां के लोगों को दर्द को जानते थे। इस सरकार में बिहार के किसान परेशान, फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।  
चंपारण की जनता से पूछा- क्या PM ने आपके साथ चाय पी?
राहुल ने  वाल्मीकि नगर में चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी पर वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब यहां आए थे तो उन्होंने कहा था कि ये गन्ने का इलाका है, चीनी मिल चालू करूंगा और अगली बार आऊंगा तो यहां की चीनी चाय में मिलाकर पिऊंगा। चाय पी क्या आपके साथ?

शहर का सहारा होता है खेत और गांव 
राहुल गांधी ने कहा कि शहर का सहारा गांव होता है। गांव का सहारा किसान होता है और किसान का सहारा उसका खेत होता है। खेत और किसान के बिना शहर नहीं चल सकता है। यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है। उन्होंने कहा कि एक बार फिर यहां का युवा पूरे देश को रास्ता दिखाया।उन्होंने कहा कि बारिश के कारण हरी सब्जियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। आलू व प्याज के बाद अब हरी सब्जियां भी लोगों की पहुंच से दूर हो गयी है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम का पुतला जलाया गया तो मुझे दुख हुआ, मगर पंजाब और बिहार के युवा के दिल में चुभता है कि वो भाषणा देते हैं, पर देश की सबसे समस्या रोजगार के बारे में कुछ नहीं कहते। पीएम मोदी अगर यह कह दे कि दो करोड़ युवाओं को रोजगार दिया है तो भीड़ उन्हें भगा देगी।

उन्होंने कहा कि मोदी जी पांच उद्योगपतियों का ही सिर्फ काम करते है, तेजस्वी रोजगार की बात करते है। किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया। रोजगार दिया।पूरे देश के युवाओं को मोदी रोजगार नहीं दे सकते। मोबाइल और थाली युवाओ से बजवाते हैं। किसान,मजदूर यहां की व्यवस्था चलाते हैं। 2006 में खेती के सिस्टम को खत्म कर दिया।नोटबंदी  और lokdown का एक ही लक्ष्य था, लोगों के धंधे को खत्म करना।लॉकडाउन को लेकर पीएम पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि , कहा तीन दिन के लिए भी समय नहीं दिया। देशभर की जनता परेशान हुई।कृषि कानूनों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और दुख की बात है कि दशहरे के मौके पर देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया जा रहा है। खुशी की बात नहीं है, दुख की बात है। कारण क्या है...कारण ये है कि जो नीतीश जी ने बिहार के साथ 2006 में किया, वो आज नरेंद्र मोदी जी पंजाब, हरियाणा और पूरे हिन्दुस्तान के साथ कर रहे हैं।