धनबाद: कार के धक्के से बच्चे की मौत, परिजनों ने जलान हॉस्पीटल में किया हंगामा

रिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सिंहडीह मोड़ के पास बुधवार को कार की चपेट में आने से सरफराज (12) नामक बच्चे की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद गंभीर अवस्था में बच्चे को एशियन जलान में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजनों ने  दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया।

धनबाद: कार के धक्के से बच्चे की मौत, परिजनों ने जलान हॉस्पीटल में किया हंगामा

धनबाद। हरिहरपुर पुलिस स्टेशन एरिया के सिंहडीह मोड़ के पास बुधवार को कार की चपेट में आने से सरफराज (12) नामक बच्चे की मौत हो गई। एक्सीडेंट के बाद गंभीर अवस्था में बच्चे को एशियन जलान  हॉस्पीटल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के परिजनों ने  दोषियों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पाकर धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस हॉस्पीटल लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

क्या है मामला

 मो. सुभान का कहना है कि सुबह 9:30 बजे उनका पुत्र सरफराज कुछ राशन लेने के लिए रोड पार कर रहा था।  रोड का एक लाइन पार करके डिवाइडर से दूसरी लेन की ओर जा रहा था। तभी गलत साइड से धनबाद ओर से तेजी से आ रही कार (जेएच10 बीडब्लयू 0150) ने बच्चे को धक्का मार दिया। आगे पुलिया बन रहा है इस कारण ड्राइवर ने कर रोक दिया। आसपास के लोग जुट गये और कार ड्राइवर को घेर लिया। उसी कार से जख्मी हालत में बच्चे को एशियन जलान हॉस्पीटल में लाया गया। हॉस्पीटल के डॉक्टरों ने मृत बच्चे को घोषित कर दिया।

हॉस्पीटल में बच्चे को मृत घोषित किये जाने बाद परिजन हंगामा करने लगे। कार ड्राइवर कर रहे एसपी गुप्ता धनबाद में एक कोचिंग इंस्टीच्युट चलाते हैं। वह अपनी कार से धनबाद से वाराणसी जा रहे थे।धनबाद पुलिस स्टेशन की पुलिस ने पीड़ित पक्ष का बयान दर्ज कर हरिहरपुर भेज दिया है। परिजनों ने कार ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए कंपलेन किया है। कार व ड्राइवर को हरिहरपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।