धनबाद में तीन अगस्त को 62 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या 786 हुई, 15 पुलिसकर्मी व बैंक स्टाफ भी पॉजिटिव

जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। जिले में सोमवार तीन अगस्त को भी 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 786 हो गयी है। जिले में 474 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 पेसेंट की मौत हो चुकी है।

धनबाद में तीन अगस्त को 62 नये कोरोना पेसेंट मिले,  संक्रमितों की संख्या 786 हुई,  15 पुलिसकर्मी व बैंक स्टाफ भी पॉजिटिव

धनबाद। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जारी है। जिले में सोमवार तीन अगस्त को भी 62 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 786 हो गयी है। जिले में 474 पेसेंट ठीक होकर घर लौट चुके हैं। 14 पेसेंट की मौत हो चुकी है।

एसबीआइ मेन ब्रांच बैंक मोड़ से छह, लुबी सकुर्लर रोड से तीन, रेलवे हॉस्पीटल से एक, धैया से पांच, सरायढेला से छह, नीलांचल कॉलोनी से एक,रेलवे हॉस्पिटल से एक, जलान हॉस्पीटल से एक, आइसोलेशन वार्ड पीएमसीएच से एक, चीरागोरा से सात नये पेसेंट मिले हैं। झरिया पुलिस स्टेशन से छह, जोरापोखर पुलिस स्टेशन से दो, तोपचांची पुलिस स्टेशन से एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं।

मुनीडीह एक, करकेंद बाजार से एक, नुनुडीह से एक, नुनूडीह पाथरडीह हीरो शो रुम अपोजिट से चार, एसीसी सिंदरी से एक, अंगरापथरा से एक, कतारस गुहीबांध से एक, छाताबाद से एक, पीएचसी बाघमारा से एक, बांटा सीमेंट गोविंदपुर से एक, कुमारधुबी से एक व सात अन्य पेसेंट मिले हैं।  

डीसीएचसी को विकसित करने, बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए अफसरों की प्रतिनियुक्ति

 डीसी सह अध्यक्ष,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट भूली, सदर हॉस्पीटल, बीसीसीएल हॉस्पीटल भूली, टाटा हॉस्पीटल जामाडोबा तथा पॉलिटेक्निक निरसा को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (एचसी) के रूप में विकसित किया जायेगा। इन सेंटरों में पेसेंट को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरीय एवं सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी संदीप कुमार दोराईबुरू एवं सीओ धनबद प्रशांत कुमार लायक, सदर अस्पताल के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी अमर प्रसाद, बीसीसीएल अस्पताल भूली के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार सतीश चंद्रा तथा कार्यपालक दंडाधिकारी सुशांत मुखर्जी, टाटा अस्पताल जामाडोबा के लिए अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) अनिल कुमार एवं कार्यपालक दंडाधिकारी दीपमाला, पॉलिटेक्निक निरसा के लिए जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बंधु कश्यप की प्रतिनियुक्ति की गयी है।सभी पदाधिकारी डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में पेसेंट की सुविधा के लिए सेंटर के हर वार्ड में गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक कैटल, साफ-सफाई, भोजन, सैनिटाइजेशन, पेसेंट को एडमिट करने एवं उनके डिस्चार्ज पर तथा अन्य बुनियादी सुविधाओं पर निगरानी रखेंगे।

 मेडिकल बुलेटिन : तीन अगस्त

 स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 2000

होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 31

स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 265

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन

सदर अस्पताल : 00

पीएमसीएच : 15

एसएसएलएनटी : 00

रेलवे अस्पताल : 04

कुल : 19

आईसोलेशन : 07

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 15

सदर अस्पताल : 91

बाघमारा : 09

टुंडी : 01

कुल : 116

कुल पोजिटिव केस : 724

 एक्टिव केस : 230

कोविड -19 अस्पताल : 85

पीएमसीएच : 102

सदर अस्पताल : 43

संक्रमण से ठीक हुए : 474

कोविड -19 हॉस्पीटल : 17

पीएमसीएच : 00

सदर हॉस्पीटल : 00

 आउट स्टेशन केस : 06

निधन : 14