तूफान यास को लेकर रेलवे अलर्ट, 25 और 26 मई को पश्चिम बंगाल की सभी ट्रेनें कैंसिल
गाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। झारखंड में भी जोरदारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। पश्चिम बंगाल में तो तटीय एरिया में बारिश शुरू हो गई है। तूफान के के दौरान रेल परिचालन होने से खतरा है। पश्चिम बंगाल गवर्नमेंटकी सिफारिश पर रेलवे ने स्टेट में 25, 26 और 27 मई को ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है।
धनबाद। बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान यास से पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी नुकसान की आशंका जताई गई है। झारखंड में भी जोरदारी बारिश और तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है। पश्चिम बंगाल में तो तटीय एरिया में बारिश शुरू हो गई है। तूफान के के दौरान रेल परिचालन होने से खतरा है। पश्चिम बंगाल गवर्नमेंटकी सिफारिश पर रेलवे ने स्टेट में 25, 26 और 27 मई को ट्रेनों का परिचालन कैंसिल कर दिया है।
संभावित तूफान 'यस' के आशंका के कारण जो ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
26.05. 2021 को कोलकाता क्षेत्र आने वाली ट्रेन
02182 नई दिल्ली- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस नई दिल्ली से 26.05 .2021
2. 09608 मदार जंक्शन- कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस मदार जंक्शन से 24.05. 2021
02988 अजमेर- सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस अजमेर से 25.05. 2021
26 मार्च 2021 को कोलकाता क्षेत्र से चलने वाली ट्रेन
01448 हावड़ा - जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021
02301 हावड़ा - नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021
02175 हावड़ा- ग्वालियर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 26.05. 2021
03010 योगनगरी ऋषिकेश- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस ऋषिकेश से 25.05. 2021
27.05. 2021 को कोलकाता क्षेत्र से चलने वाली ट्रेन
02381 हावड़ा - नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 27.05. 2021
01448 हावड़ा - जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस हावड़ा से 27.05. 2021
03167 कोलकाता- आगरा कैंट कोलकाता से 27.05. 2021
09607 कोलकाता- मदार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस कोलकाता से 27.05.2021
02987 सियालदह- मदार जंक्शन स्पेशल एक्सप्रेस सियालदह से 27.05. 2021
27.05 .2021 को कोलकाता क्षेत्र आने वाली ट्रेन
02988 अजमेर- सियालदह स्पेशल एक्सप्रेस अजमेर से 26.05. 2021
अन्य कैंसिल ट्रेन
02320 आगरा कैंट- कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस आगरा से 275 2021
03168 आगरा कैंट- कोलकाता स्पेशल एक्सप्रेस आगरा कैंट से 29.05. 2021
अपरिहार्य कारणवश कैंसिल ट्रेन
01447 जबलपुर- हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस जबलपुर से 26.05. 2021 को
ईसीआर की ओर से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है।तूफान के कारण पूर्व रेलवे ने कोलकाता एरिया की सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी है। इसका प्रभाव बोर्डर स्टेट झारखंड और बिहार के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली तक देखने पर भी पड़ेगा। वाया धनबाद चलने वाली दोनों राजधानी एक्सप्रेस-हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी कैंसिलहो गई है। पश्चिम बंगाल से नई दिल्ली की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें झारखंड और बिहार होकर ही जाती हैं। इस कारण पश्चिम बंगाल में ट्रेनों के कैंसिल होने के कारण रेल सेवा देश की राजधानी दिल्ली तक प्रभावित होगी।
दोनों राजधानी कैंसिल
घनबाद होकर गुजरने वाली हावड़ा राजधानी, सियालदह राजधानी, हावड़ा कालका नेताजी एक्सप्रेस, हावड़ा मुंबई मेल, हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, शक्तिपुंज एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन कैंसिल की गयी है। सभी ट्रेनें धनबाद होकर चलती हैं।
तटीय क्षेत्र में बारिश
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफान यास का असर दिखने लगा है। तटीय क्षेत्र में बारिश हो रही है। सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट तक अलर्ट मोड में है। होम मिनिस्टर अमित शाह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के सीएम के साथ तूफान से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 मई को यास बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके पाराद्वीप और सागर द्वीप के बीच तट को छूने की संभावना है। 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवा चलेगी।