नई दिल्ली: वेतन समझौता पर नहीं बनी सहमति, एनजेसीएस के लीडर्स की सेल चेयरमैन के साथ बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त 

सेल कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर एनजेसीएस के टॉप लीडर्स सोमवार को सेल चेयरमैन के साथ हुई वचुर्अल बैठक बिना किसी नतीजे के हीं समाप्त हो गई।बैठक में कोई फैसला नहीं होने से सेल के 56000 स्टाफ में निराशा है। इनमें बीएसएल बोकारो के 9500 स्टाफ भी शामिल है। 

नई दिल्ली: वेतन समझौता पर नहीं बनी सहमति, एनजेसीएस के लीडर्स की सेल चेयरमैन के साथ बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त 
  • सेल मैनेजमेंट ने पुराने प्रपोजल को ही रखा, यूनियन ने किया विरोध
  • 56000 कर्मी हुए निराश, बैठक की ओर लगी थी टकटकी 

नई दिल्ली। सेल कर्मियों के लंबित वेज रिवीजन को लेकर एनजेसीएस के टॉप लीडर्स सोमवार को सेल चेयरमैन के साथ हुई वचुर्अल बैठक बिना किसी नतीजे के हीं समाप्त हो गई।बैठक में कोई फैसला नहीं होने से सेल के 56000 स्टाफ में निराशा है। इनमें बीएसएल बोकारो के 9500 स्टाफ भी शामिल है। 
सेल स्टाफ का वेतन समझौता वर्ष 2017 की एक जनवरी से पेंडिंग है।  सेल मैनजमेंट ने बैठक में पुराने प्रोपोजल को ही यूनियन के सामने रखा, जिसका यूनियन ने विरोध किया। सेल चेयमैन सोमा मंडल के साथ हुई एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक में पांचों मान्यता प्राप्त यूनियन (एटक, इंटक, सीटू, एचएमएस व बीएमएस) की एक-एक नेता शामिल हुए।

बैठक में यूनियन नेताओं ने 15% एमजीबी, 35% पर्क्स और 09% पेंशन मद में देने की मांग रखी। सेल मैनेजमेंट प्रबंधन ने पूर्व में दिये गये प्रोपोजल को ही रखा। इससे ज्यादा दे पाने में असमर्थता व्यक्त की। चेयरमैन ने कि मैनेजमेंट ने जो प्रोपोजल दिया है, उससे मजदूरों के वेतनमान में वृद्धि होगी। यूनियन ने कहा के मजदूरों को जो मिल रहा है, उससे भी घाटा होगा। यूनियन व मैनेजमेंट के अपने-अपने स्टैंड पर कायम रहने के कारण बैठक बिना किसी नतीजे के समाप्त हो गई।
बैठक से पहले पांचों यूनियन नेताओं की वर्चुअल मीटिंग 

एनजेसीएस की मीटिंग के पहले सुबह 11:30 बजे से पांचों यूनियन नेताओं की वर्चुअल मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 15/35/09 से कम पर किसी भी हाल में वेतन समझौता नहीं किया जायेगा। मैनेजमेंट से इस पर ही बात होगी। सर्वसम्मति से एनजेसीएस की बैठक के लिए बीएमएस के बीके पांडे को प्रवक्ता मनोनीत किया गया। इसके बाद अपराहन 2:30 बजे से एनजेसीएस की वर्चुअल बैठक सेल चेयरमैन के साथ हुई, जो बेनतीजा रही। बैठक में सेल की ओर से फिर एक बैठक करने का प्रोपोजल दिया जिसे यूनियन नेताओं ने नकार दिया। 
 
एनजेसीएस की डिमांड
15% - एमजीबी
35% - पर्क्स
09% - पेंशन मद में
सेल प्रबंधन का प्रोपोजल
11% - एमजीबी
10% - इनिशियल बेसिक पर फिक्स पर्क्स