गिरिडीह: पेसेंट की मौत के बाद परिजनों ने आधी रात को बिरनी सीएचसी में किया बवाल, मेडिकल ऑफसर के आवास पर हमला

बिरनी सीएचसी(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ) में पेसेंट की मौत से आक्रोशित परिजनों ने  रविवार रात्रि करीब 12 बजे जमकर बवाल किया। हॉस्पीटल स्टाफ को बंधक बनाकर इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉ. शेख मोहम्मद ताजउद्दीन के आवास हमला किया। आवास पर तोड़फोड़ भी की। 

गिरिडीह: पेसेंट की मौत के बाद परिजनों ने आधी रात को बिरनी सीएचसी में किया बवाल, मेडिकल ऑफसर के आवास पर हमला

गिरिडीह। बिरनी सीएचसी(सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ) में पेसेंट की मौत से आक्रोशित परिजनों ने  रविवार रात्रि करीब 12 बजे जमकर बवाल किया। हॉस्पीटल स्टाफ को बंधक बनाकर इंचार्ज मेडिकल अफसर डॉ. शेख मोहम्मद ताजउद्दीन के आवास हमला किया। आवास पर तोड़फोड़ भी की। 

हॉस्पीटल में मेडिकल स्टाफ को बंधक बनाया
डॉ. शेख ने मदद के लिए स्टाफ राजेंद्र पासवान को फोन किया। पासवान ने डॉक्टर को बताया कि  दर्जनों लोग सभी स्टाफ को हॉस्पीटल में घेरे हुए हैं। बाहर जाने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।  इसके बाद डॉ. शेख ने सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा एवं बगोदर के एसडीपीओ विनोद कुमार महतो को फोन कर घटना की जानकारी दी। मोबाइल पर उन्होंने पथराव व तोड़फोड़ की आवाज दोनों अफसरों को सुनाई। एसडीपीओ के निर्देश पर बिरनी  पुलिस स्टेशन इंचार्ज सुरेश कुमार मंडल मौके पर पहुंचे। तब तक हमलावर भाग चुके थे।

मामले में FIR दर्ज

मेडिकल अफसर व सीएचसी स्टाफ का कहना है कि रात को  साढ़े ग्यारह बजे धनवार से लाल अल्टो से 55 वर्षीय दयानंद मोदी को लेकर इलाज के लिए लाया गया था। डॉ. शेख ने कार पर ही पेसेंट को देखा और उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों कहना था कि पेसेंट जिंदा है। मॉत को लेकर सभी लौट गये। लगभग आधे घंटे के बाद उसी कार समेत व बीस से पच्चीस बाइक पर सवार होकर लगभग तीस चालीस लोग आ धमके। लोगों ने हॉस्पीटल में स्टाफ राजेंद्र पासवान, कार्ति दास, अरूण दास, राजू विश्वकर्मा, पप्पू राणा एवं मोहन वर्मा को घेर लिया। मेडिकल अफसर के आवास पर पथराव शुरू कर दिया। डर से मेडिकल अफसर अपने कमरे से बाहर नहीं निकले।बिरनी ओसी ने मौके पर पहुंच मेडिकल अफसर व हॉस्पीटल स्टाफ घटना की जानकारी ली। डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ मे डरे हुए हैं। मामले में एफआइआर दर्ज करायी गयी है।