BCCLके रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया ने डीजीपी से की कंपलेन,पापा के इशारे पर एलबी व कुंभनाथ करवा सकते हैं मेरी मर्डर

BCCLके रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया मिश्रा ने अपने पिता, आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर एलबी सिंह, उनके भाई कुंभनाथ सिंह के अलावा डीएसपी मुकेश कुमार के खिलाफ डीजीपी, डीआइजी समेत अन्य सीनीयर पुलिस अफसरों से कंपलेन किया है। अनुप्रिया ने स्पीड पोस्ट से पुलिस अफसरों को आवेदन भेजकर अनुप्रिया ने अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

BCCLके रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया ने डीजीपी से की कंपलेन,पापा के इशारे पर एलबी व कुंभनाथ करवा सकते हैं मेरी मर्डर
अनुप्रिया मिश्रा (फाइल फोटो)।
  • जान-माल की सुरक्षा की लगाई गुहार  

धनबाद। BCCLके रिटायर्ड डीटी डीसी झा की पुत्री अनुप्रिया मिश्रा ने अपने पिता, आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर एलबी सिंह, उनके भाई कुंभनाथ सिंह के अलावा डीएसपी मुकेश कुमार के खिलाफ डीजीपी, डीआइजी समेत अन्य सीनीयर पुलिस अफसरों से कंपलेन किया है। अनुप्रिया ने स्पीड पोस्ट से पुलिस अफसरों को आवेदन भेजकर अनुप्रिया ने अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

डीएसपी मुकेश कुमार के पर संकेत  पिता विजय कृष्णानी और बड़े भाई पुणित को प्रताड़ित करने का आरोप

अनुप्रिया ने आवेदन में लिखा है कि उसके पिता, बीसीसीएल के कंट्रेक्टर लालबाबू सिंह व कुंभनाथ सिंह के साथ मिलकर कभी भी उसका किडनैप करवा सकते हैं। उसके हिस्से की जमीन व प्रोपर्टी अपने नाम करवाने के बाद उसकी मर्डर की जा सकती है। अनुप्रिया ने लिखा है कि 11 जुलाई को वह हसबैंड और उसके माता-पिता से प्रताडि़त होने के बाद कोलकाता से धनबाद एक हैंड बैग के साथ आ गई थी। उसके हसबैंड कुणाल मिश्रा तथा पिता को उसके इस कदम से बहुत तकलीफ हुई। और दोनों ने मिलकर कंट्रेक्टर लालबाबू व ककंभनाथ को उसके पीछे लगा दिया। कंट्रेक्टर एलबी सिंह व उनके भाई ने 13 जुलाई को धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार के सहारे मेरे छोटे भाई तुल्य संकेत कृष्णानी के पिता विजय कृष्णानी और  बड़े भाई पुनित कृष्णानी को पुलिस स्टेशन में बैठाकर प्रताड़ित करवाया। दोनों को अगले दिन 14 जुलाई को दोपहर एक बजे के बाद छोड़ा गया।

संकेत कृष्णानी को बताया छोटे भाई तुल्य

अनुप्रिया का कहना है कि 17 जुलाई को उसके हसबैंड कुणाल ने कोलकाता न्यू टाउन पुलिस स्टेशन में उसके किडनैपिंग का झूठा FIR दर्ज करवाया। केस में छोटे भाई तुल्य संकेत, उसके पिता व भाई को आरोपी बनाया गया। वह 23 जुलाई को उसने खुद कोलकाता के डीसीपी व विधाननगर के पुलिस कमिश्नर पत्र लिखकर सूचित किया कि उसका किडनैप नहीं हुआ है। अनुप्रिया ने इस मामले में लालबाबू सिंह, कुभनाथ सिंह तथा डीएसपी मुकेश कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अनुप्रिया ने  डीजीपी के अलावा सीआइडी एडीजी को भी आवेदन दिया है। 
उल्लेखनीय है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के ऑनर लालबाबू सिंह पहले ही स्पष्ट कर चुके है कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं। वे अनुप्रिया को जानते भी नहीं।