IPL 2020 CSK vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से हराया, CSK की चौथी हार

IPL 2020 13वें सीजन का 21वां मैच बुधवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने टेन्नई को 10 रनों से हराया।  चेन्नई की टीम की IPL 2020 में ये चौथी हार है। केकेआर की यह दूसरी जीत है। 

IPL 2020 CSK vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 10 रनों से हराया, CSK की चौथी हार

दुबई। IPL 2020 13वें सीजन का 21वां मैच बुधवार को अबू धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। कोलकाता की टीम ने टेन्नई को 10 रनों से हराया।  चेन्नई की टीम की IPL 2020 में ये चौथी हार है। केकेआर की यह दूसरी जीत है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बैंटिग करने का फैसला किया। राहुल त्रिपाठी की दमदार फिफ्टी  के दम पर 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 167 रन बनाये। चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 168 रन का टारगेट था। चेन्नई की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 157 रन बना सकी।  

कोलकाता की पारी, राहुल त्रिपाठी की फिफ्टी
राहुल त्रिपाठी व शुभमन गिल बतौर ओपनर उतरे। शुभमन गिल 11 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की बॉल पर आउट हो गये। नितीश राणा नौ रन बनाकर कर्ण शर्मा के शिकार बने। सुनील नरेन नौ बॉल में 17 रन बनाकर आउट हुए। नरेन को कर्ण शर्मा ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया। लेकिन ये कैच फाफ डुप्लेसिस के खाते में गया, क्योंकि लास्ट में जडेजा ने बॉल फेंक दी थी। इयोन मोर्गन सैम कुर्रन की बॉल पर धौनी के हाथों कैच आउट हुए। आंद्रे रसेल दो रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की बॉल पर कैच आउट हुए।राहुल त्रिपाठी ने 81 रन की पारी खेल और ब्रावो की बॉल  पर शेन वॉटसन के हाथों कैच आउट हुए। कैप्टन दिनेश कार्तिक 12 रन बनाकर सैम कुर्रन की बॉल पर शार्दुल के हाथों कैच आउट हुए। नागरकोटी शून्य पर ब्रावो की बॉल पर पैविलियन लौटे। शिवम मावी भी बिना खाता खोले ब्रावो का शिकार बने। लास्ट बॉल  पर वरुण चक्रवर्ती एक रन बनाकर रन आउट हुए। 

सीएसके की पारी, शेन वॉटसन की हाफ सेंचुरी
शिवम मावी ने ओपनर बल्लेबाज डुप्लेसिस को 17 रन पर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच आउट करवा दिया। अंबाती रायुडू ने 30 रन बनाकर कमलेश नागरकोटी की बॉल  पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट हुए। शेन वॉटसन 50 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर LBW आउट हो गये।कैप्टन एमएस धौनी 11 रन बनाकर आउट हुए।  सैम कुर्रन पवेलियन 17 रन बनाकर पैविलियन लौटे। रवींद्र जड़ेजा 21 और केदार जाधव सात रन बनाकर नाबाद रहे।