धनबाद में सात अक्टूबर को 45 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की 5429 संख्या 

धनबाद जिले में बुधवार सात अक्टूबर को 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमिकतों की संख्या 5429 हो गयी है।

धनबाद में सात अक्टूबर को 45 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की 5429 संख्या 
  • जिले में नौ अक्टूबर से चलेगी ट्रू-नाट, आरटी-पीसीआर स्पेशल ड्राइव 
  • डीसी ने किया चार प्लाज्मा डोनर तथा दो2 प्रेरक को सम्मानित 

धनबाद। जिले में बुधवार सात अक्टूबर को 45 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमिकतों की संख्या 5429 हो गयी है। जिले में  अब तक 4700 से ज्यादा कोरोना  पेसेंट ठीक हो चुके हैं। अब 64 की मौत हो चुकी है। 

जिले में आज हरिणा बस्ती चार, बेरा पाण्डेडीह से तीन, सुगियाडीह, जैप तीन गोविंदपुर, पाथरडीह व मंदरा बस्ती बाघमारा  से दो-दो व अन्य जगहों से एक-एक नये संक्रमित मिले हैं। 

जिले में नौ अक्टूबर से चलेगी ट्रू-नाट, आरटी-पीसीआर स्पेशल ड्राइव 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से आज समाहरणालय के सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने 9 अक्टूबर 2020 से ट्रू-नाट, आरटी-पीसीआर स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया।
डीसी ने कहा कि 9 अक्टूबर से यूसीएचसी केंदुआडीह तथा चासनाला, एचएससी कतरास, टाटा मोटर्स धनसार एवं गर्ल्स मिडिल स्कूल पुराना बाजार में ट्रू-नाट से कोरोनावायरस की जांच की जाएगी। सदर अस्पताल धनबाद, बीसीसीएल हॉस्पिटल कोयला नगर तथा सीएचसी बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा, तोपचांची, बलियापुर एवं टुंडी में आरटी-पीसीआर से जांच की जायेगी।

डीसी ने कहा कि धनबाद बार एसोसिएशन के सदस्यों के लिए सदर अस्पताल में आरटी-पीसीआर से जांच की जाएगी। जांच के क्रम में एसिंप्टोमेटिक मरीज को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में तथा इंसीडेंट कमांडर तथा एमओआइसी की अनुशंसा पर होम आइसोलेशन की सुविधा प्रदान की जायेगी।बैठक में कांटेक्ट ट्रेसिंग, कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव के लिए के लिए अभियान चलाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा की गई।बैठक में डीसी उमा शंकर सिंह, एसी (लॉ एंड ऑर्डर)) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ राज कुमार, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, डीएमएफटी प्रोजेक्ट ऑफिसर नितिन कुमार, संदीप कुमार, श्री अनिरुद्ध कुमार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के श्री संजय कुमार, मोहम्मद अकलाख उपस्थित थे।
डीसी ने किया चार प्लाज्मा डोनर तथा दो2 प्रेरक को सम्मानित 

डीसी  उमा शंकर सिंह ने आज संध्या अपने आवासीय कार्यालय में चार प्लाज्मा डोनर तथा दो प्रेरक को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।उन्होंने जिले के प्रथम प्लाज्मा डोनर सह जिला पुलिस बल के जवान  अरुण कुमार साव, सीआइएसएफ के  रंजीत कुमार तथा पेशे से फाइनेंशियल एडवाइजर  अरुण कुमार श्रीवास्तव तथा  अरूण कुमार किशन को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। सभी को सम्मानित करने के बाद डीसी ने कहा कि कोरोना के गंभीर संक्रमण वाले मरीजों का जीवन बचाने के लिए वे अन्य लोगों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित करें।

पीएमसीएच कैथ लैब और क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को दिया साबुन एवं मास्क

[rmr सह अध्यक्ष, भारतीय रेडक्रॉस समिति, धनबाद,  उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सोसायटी के सचिव श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह ने पीएमसीएच कैथ लैब तथा क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में राज्यपाल सचिवालय से प्राप्त साबुन तथा फेस मास्क दिए।उन्होंने पीएमसीएच कैथ लैब के नोडल पदाधिकारी डॉ उमेश कुमार ओझा एवं क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली के नोडल पदाधिकारी डॉ मासुम आलम को उपरोक्त सामग्री प्रदान की।