बिहार: रेलवे इंजीनियर के घर CBI रेड, 76 लाख कैश समेत करोड़ों की संपत्ति बरामद
सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति मामले में रेलवे के सीनियर इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर रविश कुमार के पटना और बिहारशरीफ स्थित आवास पर रेड की है। सीबीआइ को इंजीनियर के दोनों आवास से लाखों रुपये कैश तथा लाखों के ज्वेलरी मिले हैं। जमीन व फ्लैट में लाखों के इन्वेस्टमेंट की जानकारी मिली है।
- इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर के पटना और बिहारशरीफ आवास पर रेड से लाखों रुपये कैश तथा लाखों के ज्वेलरी मिले
पटना। सीबीआइ ने आय से अधिक संपत्ति मामले में रेलवे के सीनियर इलेक्ट्रिकल डिस्ट्रीब्यूशन इंजीनियर रविश कुमार के पटना और बिहारशरीफ स्थित आवास पर रेड की है। सीबीआइ को इंजीनियर के दोनों आवास से लाखों रुपये कैश तथा लाखों के ज्वेलरी मिले हैं। जमीन व फ्लैट में लाखों के इन्वेस्टमेंट की जानकारी मिली है।
सीबीआइ ने रविश कुमार के बारे में सभी प्रमाण जुटाने के बाद एफआइआर दर्ज करने के बाद बुधवार को कई अलग-अलग ठिकानों पर रेड की। रेड के दौरान रविश कुमार के यहां से 76 लाख रुपये कैश, 15 अलग-अलग संपत्तियों में निवेश के कागजात, बैंक और दूसरी संपत्ति में निवेश के कागजात बरामद हुए हैं। लाखों के ज्वेलरी भी मिले हैं।
वर्ष 2009 से 2020 के दौरान आय से ज्यादा संपत्ति अर्जित की
सीबीआइ के अनुसार रविश कुमार ने रेलवे में अपनी पोस्टिंग के दौरान वर्ष 2009 से 2020 के दौरान आय से कहीं ज्यादा संपत्ति अर्जित की। उन्होंने सेलरी और अन्य मद से इस अवधि में एक करोड़ चार लाख रुपये प्राप्त किए। उनकी पत्नी की आय लगभग 40 लाख रुपये रही। दोनों ने मिलाकर एक करोड़ 44 लाख रुपये कमाये। इसमें से 67.41 लाख रुपये उन्होंने खर्च किये। ऐसे इनकी बचत 76.59 लाख होनी चाहिए थी।
पद का दुरुपयोग कर अर्जित की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्ति
सीबीआइ जांच में यह बात सामने आई कि रविश कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उक्त अवधि में 3.41 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति अर्जित की। इंजीनियर पर नौकरी के दौरान 2.64 करोड़ रुपये अतिरिक्त अर्जित करने के आरोप हैं। यह उनकी कुल आय का 183.40 परसेंट ज्यादा है। रविश कुमार के पटना और बिहारशरीफ स्थित ठिकानों पर की गई रेड में अभी और सुबूत मिलने की संभावना है।