कोलकाता: कोल तस्करी मामले में TMC लीडर के घर CBI की रेड

कोल तस्करी की चल रहे जांच के सिलसिले में CBI ने गुरुवार को यूथ TMC लीडर विनय मिश्रा, बिजनसमैन अमित सिंह और नीरज सिंह के घरों पर रेड मारा। हालांकि, रेड के दौरान तीनों घर पर नहीं थे।

कोलकाता: कोल तस्करी मामले में TMC लीडर के घर CBI की रेड

कोलकाता। कोल तस्करी की चल रहे जांच के सिलसिले में CBI ने गुरुवार को यूथ TMC लीडर विनय मिश्रा, बिजनसमैन अमित सिंह और नीरज सिंह के घरों पर रेड मारा। हालांकि, रेड के दौरान तीनों घर पर नहीं थे।
सीबीआइ की ओर से मिश्रा समेत अन्य के नाम पर नोटिस जारी किया गया है। सभी से चार जनवरी को कोलकाता स्थित सीबीआई ऑफिस में तलब किया गया है। आरोप है बंगाल के पश्चिमी हिस्से में इलिगल माइनिंग कर करोड़ों रुपये के कोल को एक रैकेट द्वारा कई वर्षों तक ब्लैक मार्केट में बेचा गया है। इस मामले में, दिसंबर के प्रारंभ में सीबीआई ने कोलकाता के सीए गणेश बगारिया के ऑफिस में भी रेड मारा था। 
सेंट्रल पुलिस बल के जवानों के साथ सीबीआई की टीमों ने गुरुवार को आरोपियों के तीन अपार्टमेंट्स पर एक साथ रेड मारा। सीबीआई की टीमों ने गुरुवार को हुगली जिले के कोननगर में अमित सिंह और नीरज सिंह के आवासों पर भी रेड मारा। बताया जाता है कि रेड में पासवर्ड लगे हुए कई लैपटॉप्स, डॉक्युमेंट्स मिश्रा के घर से जब्त किये गये हैं। हलांकि सीबीआइ अफसर मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। यह आरोप लगाया गया है कि मिश्रा और सिंह के भाई-बहन बांग्लादेश तक गायों की तस्करी में भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले की भी सीबीआई साल 2018 से जांच कर रही है। BSF के दो कमांडेंट अब तक इस मामले में अरेस्ट किये जा चुके हैं। और कई और भी जांच के दायरे में हैं। 

मुख्य आरोपी लाला है फरार 
कोल तस्करी के मुख्य आरोपी अनूप माझी उर्फ लाला फरार है। सीबीआइ द्वारा पहले ही एक लुकआउट नोटिस जारी किया जा चुका है। नवंबर में, सीबीआई ने माझी द्वारा कथित रूप से चलाये जा रहे 36 ऑफिस व ठिकानों रेड मारा था। कोल तस्कर अनूप माजी उर्फ लाला के कोलकाता, आसनसोल, बराकर व दुर्गापुर के ठिकानों पर रेड कर मामले से संबंधित कई दस्तावेज हासिल की गयी है।आसनसोल में ईसीएल हेडक्वार्टर में भी जांच की गयी थी।