धनबाद में 11, झरिया में पांच कंटेनमेंट जोन कर्फ्यू लगाया गया  

कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

धनबाद में 11, झरिया में पांच कंटेनमेंट जोन कर्फ्यू लगाया गया  

धनबाद। कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर एसडीएम राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है। 

वार्ड 21 - हंस विहार कॉलोनी रोड, नियर सीएमआरआई गेट
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में हंस विहार कॉलोनी रोड, दक्षिण में राधा कुंज भवन, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में धनबाद बरवाअड्डा रोड।
वार्ड 20 - गणपति अपार्टमेंट, जयप्रकाश नगर रोड
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में रोड, दक्षिण में बी जी भोक्ता का घर, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 29 - राज निवास, नियर कन्वेंट स्कूल, भूदा 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में मकान विवेकानंद झा, पश्चिम में पीसीसी रोड।
वार्ड 29 - दुहाटांड, नियर शिव मंदिर के पास, बच्चा जेल रोड
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में बंगाली दा का मकान, दक्षिण में सिंह जी का मकान, पूरब में रास्ता (पीसीसी रोड), पश्चिम में मकान।
वार्ड 28 - धनसार, आईएफएससी गोदाम के सामने
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में मकान का बड़ा गेट, दक्षिण में मेन रोड (गोधर), पूरब में मकान, पश्चिम में पीसीसी रोड।
वार्ड 24 - सरायढेला, नुतनडीह बस्ती रोड, नियर प्राथमिक विद्यालय नुतनडीह 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में गली, रास्ता, दक्षिण में बी विश्वकर्मा का घर, नूतनडीह रोड, पूरब में परती भूमि, पश्चिम में कमलेश कुमार का घर, रास्ता।
वार्ड 20 - 20-20 अपार्टमेंट, झारूडीह, नियर देव बिहार 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में झारूडीह रोड, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में रास्ता, गली, पश्चिम में छेदी सिंह का घर।
वार्ड 22 - सरायढेला, डीपीएस स्कूल रोड, कार्मिक नगर, बीसीसीएल क्वाटर रोड
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में क्वाटर, दक्षिण में क्वाटर, पूरब में क्वाटर, पश्चिम में बीसीसीएल कॉलोनी रोड।

वार्ड 27 - क्वाटर नंबर 218 /डीईएफ, अस्पताल कॉलोनी रोड, नियर पंपू तालाब
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में परती भूमि, दक्षिण में रेलवे कॉलोनी रोड, पूरब में रेलवे क्वाटर, पश्चिम में परती भूमि।
वार्ड 32 - जोड़ाफाटक रोड, नियर छोटा गुरुद्वारा, सिंधी कॉलोनी 
कंटेनमेंट जोन: उत्तर में मकान, दक्षिण में परती भूमि, पूरब में मकान, पश्चिम में मकान।
वार्ड 32 - डोकानिया भवन, कतरास रोड, मटकुरिया
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में गुप्ता भवन, दक्षिण में डोकानिया भवन, पूरब में मेन रोड, पश्चिम में सत्येंद्र कुमार का मकान।
झरिया 
वार्ड 36 - दवे बिल्डिंग, नियर गुजराती स्कूल
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में दसोंधी निवास, दक्षिण में कोठारी भवन, पूरब में रोड, पश्चिम में जानी भवन।
वार्ड 36 - नियर श्री श्याम मंदिर, झरिया
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में निजी मकान, दक्षिण में रोड एवं निजी मकान, पूरब में श्री श्याम मंदिर, पश्चिम में निजी मकान।
वार्ड 41 - भागा, डीटीआई
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में एमबी सिंह, दक्षिण में कुदू, पूरब में रोड, पश्चिम में गाड़ीवान पट्टी।
वार्ड 43 - माडा कॉलोनी झरिया 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में रघुनाथ बाउरी, दक्षिण में रास्ता, पूरब में टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस, पश्चिम में भदुरी बाउरी।
वार्ड 52 - साउथ कॉलोनी चासनाला 
कंटेनमेंट जोन:उत्तर में क्वाटर नं जी,एच ब्लॉक, दक्षिण में क्वाटर नं जी,ई, पूरब रोड, पश्चिम में रोड।
14 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने 14 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

वार्ड 22 - मोती नगर रोड, नियर मां तारा अपार्टमेंट, वार्ड 29 - बरमसिया रेलवे क्वाटर, वार्ड 18 - इस्लामपुर, पांडरपाला, वार्ड 21 - धीरेंद्र पुरम कॉलोनी के अंदर, वार्ड 32 - ओजोन एग्जॉटिका अपार्टमेंट, बैंक मोड़, वार्ड 32 - खेतान भवन, मारवाड़ी युवा मंच रोड, वार्ड 32 - दुर्गा मंदिर रोड,  मटकुरिया, पेट्रोल पंप के पास, वार्ड 26 - सांवरिया रेसिडेंस, हरि मंदिर रोड के पास, वार्ड 28 - सावित्री अपार्टमेंट, मनोहर नगर, हाउसिंग कॉलोनी, कलियासोल ब्लॉक -  सालुकचपड़ा पंचायत, बाघमारा ब्लॉक - माटीगढ़ा नंबर 74, बाघमारा प्रखंड - छोटा नगरी, कतरास अंचल - भंडारीडीह, छाताबाद तथा तोपचांची ब्लॉक - न्यू कॉलोनी सिक लाइन, गोमो दक्षिण पंचायत को  कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त किया गया है।  
इस संबंध में डीसी ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गए हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है। इसलिए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त करने का आदेश दिया है।