IPL 2020 KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हराया, सीएसके ने किंग्स XI पंजाब को नौ विकेट से हराया

आईपीएल 2020 13 वें सीजन का 54वें मैच में रविवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हरा दिया। चैन्ने  ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया।

IPL 2020 KKR vs RR: कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हराया, सीएसके ने किंग्स XI पंजाब को नौ विकेट से हराया

दुबई। आईपीएल 2020 13 वें सीजन का 54वें मैच में रविवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 60 रनों से हरा दिया। PL2020 13 वें सीजन का 53 वां मैच आबु धाबी में चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। चैन्ने  ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। 
राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैंटिग करते हुए कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 191 रन बनाये। कैप्टन इयोन मोर्गन ने 35 बॉल में पांच चौके और छह छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 36, राहुल त्रिपाठी ने 39, आंद्रे रसेल ने 25 और पैट कमिंस ने 15 रन बनाये। राजस्थान के लिए राहुल तेवतिया ने तीन, कार्तिक त्यागी ने दो और श्रेयस गोपाल व जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट हासिल किया।कोलकाता की टीम 13 मैचों में से छह में जीत और सात में पराजित हुई है।  राजस्थान को भी अपने 13 मैचों में से छह में जीत और सात में हार मिली है। इस तरह से कोलकाता और राजस्थान दोनों के पास ही 12 अंक हैं। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर कोलकाता 7वें, जबकि राजस्थान छठे स्थान पर है।
सीएसके ने किंग्स XI पंजाब को नौ विकेट से हराया

IPL2020 13 वें सीजन का 53 वां मैच आबु धाबी में चेन्नै सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। चैन्ने  ने पंजाब को नौ विकेट से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने छह विकेट पर 153 रन बनाये थे। जवाब में चेन्नै ने 18.5 ओवरों में एक विकेट खोकर 154 रन बनाकर मैच जीत लिया।पंजाब का प्लेऑफ से बाहर हो गया है।पंजाब के 14 मैचों में 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। चौथे नंबर की टीम हैदराबाद के भी 12 अंक हैं। हैदराबाद का रनरेट पंजाब से कहीं बेहतर है। CSK टूर्नमेंट से पहले ही बाहर हो चकी थी। उसने अपना सफर टेबल में सबसे नीचे रहते हुए समाप्त किया।

पंजाब की पारी, हुड्डा की आक्रामक पारी
किंग्स इलेवन पंजाब ने दीपक हुड्डा की नाबाद 62 रन की आक्रामक पारी के दम पर चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 153 का स्कोर खड़ा किया। हुड्डा ने 30 बॉल की पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाये। चेन्नै की ओर से लुंगी एंगिडी ने चार ओवर में 39 रन देकर तीन विकेट लिए। इमरान ताहिर ने चार ओवर में 24 रन और रविंद्र जडेजा ने तीन ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक एक विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर ने चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया।

मयंक अग्रवाल और कैप्टन लोकेश राहुल ने पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे पंजाब को शानदार शुरुआत दिलायी। एंगिडी ने मयंक को बोल्ड चेन्नै को पहली सफलता दिलायी। मयंक ने 15 बॉल में पांच चौके की मदद से 25 रन बनाये। साथ ही पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी भी की।एंगिडी ने 9वें ओवर में राहुल को बोल्ड किया। राहुल ने 27 बॉल में  29 रन की पारी खेली। शार्दुल ने 11वें ओवर में पूरन को विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच कराया। क्रिस गेल (19 गेंद में 12 रन) भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। मंदीप सिंह को जडेजा ने बोल्ड कर दिया। जिम्मी नीशाम (दो) नहीं चल पाये। हुड्डा ने 19वें ओवर की तीसरी बॉल पर एक रन लेकर 26 गेंद में अपना फिफ्टी पूरा किया। 

CSK की पारी, गायकवाड़ और डु प्लेसिस की शानदार शुरुआत
चेन्नै सुपर किंग्स को ओपनर रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने ने जिमी नीशम से लेकर मोहम्मद शमी तक को जमकर निशाना बनाया। गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 82 रन जोड़ डाले।क्रिस जॉर्डन ने फाफ डु प्लेसिस को कप्तान केएल राहुल के हाथों कैच आउट करा चेन्नै को पहला झटका दे दिया। डु प्लेसिस ने 34 बॉल में चार चौके और दो छक्के जड़ते हुए शानदार आठ रन बनाये।