IPL 2020 RCB vs RR & DC vs CSK: बैंगलोर ने राजस्थान को सात विकेट से हराया, दिल्ली ने चेन्नई पर पांच विकेट से जीत दर्ज की

आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया।  चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने पांच विकेट से हरा दिया। 

IPL 2020 RCB vs RR & DC vs CSK: बैंगलोर ने राजस्थान को सात विकेट से हराया, दिल्ली ने चेन्नई पर पांच विकेट से जीत दर्ज की

नई दिल्ली।आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 33वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हरा दिया। 
राजस्थान के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैंटिंग करने का फैसला किया। राजस्थान की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 177 रन बनाये। टारगेट का पीछा करते हुए बैंगलोर ने एबी डिविलियर्स की हाफ सेंचुरी के बल पर 19.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
बेंगलोर की पारी, डिविलियर्स का तूफानी हाफ सेंचुरी
बैंगलोर को एबी डिविलियर्स ने 55 रनों की तूफानी पारी खेलकर जीत दिलाई। डिविलियर्स ने मात्र 22 बॉल पर छह छक्के और एक चौके की मदद से 55 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह बेंलोर ने राजस्थान से जीता हुआ मैच छीन लिया। 178 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम को पहला झटका आरोन फिंच के रूप में लगा। फिंच 14 रन बनाकर श्रेयस गोपाल की बॉल पर रोबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट हुए। दूसरे ओपनर देवदत्त पडिक्कल छक्का लगाने के चक्कर में 35 रन बनाकर राहुल तेवतिया का शिकार बने। उनका कैच बेन स्टोक्स ने पकड़ा। विराट कोहली 32 बॉल में 43 रन बनाकर कार्तिक त्यागी की बॉल पर राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट हुए। 
राजस्थान की पारी, स्मिथ की फिफ्टी

राजस्थान की टीम की ओर से बैंगलोर के खिलाफ इस मैच में रोबिन उथप्पा और बेन स्टोक्स ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतरे। दोनों ने पहले पांच ओवर में 47 रन जोड़े। हालांकि, अगले ही ओवर में स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर एबी डिविलियर्स के हाथों कैच आउट हुए। रोबिन उथप्पा 22 ब़ल में 41 रन बनाकर चहल की बॉल पर आउट हुए। इसकी अगली बॉल पर संजू सैमसन भी छक्का लगाने के चक्कर में चहल की गुगली का शिकार बने। उन्होंने नौ रन बनाये। जोस बटलर 24 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर नवदीप सैनी के हाथों कैच आउट हुए।   कैप्टन स्टीव स्मिथ ने मात्र 30 बॉल में फिफ्टी पूरा किया। स्मिथ इस मैच में 57 रन बनाकर आउट हुए। जोफ्रा आर्चर दो रन बनाकर आउट हुए। क्रिस मॉरिस ने आरसीबी के लिए चार विकेट लिए। 

CSK vs DC: दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 34वां मुकाबला शारजाह के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने चेन्नई को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में चेन्नई के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। फाफ डुप्लेसिस की हाफ सेंचुरी के बल पर चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 179 रन बनाए। दिल्ली ने ओपनर शिखर धवन की सेंचुरी के बल पर को 19.5 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत का टारगेट हासिल कर लिया। 

दिल्ली की पारी, शिखर धवन की सेंचुरी

दिल्ली के ओपनर शिखर धवन ने शानदार पारी खेलते हुए टी20 में पहला सेंचुरी बनाया। उन्होंने 57 बॉल पर 14 चौके और एक छकके की मदद से सेंचुरी पूरी की। दिल्ली की टीम को पहला झटका दूसरी पारी की दूसरी बॉल पर ही दीपक चाहर ने दे दिया। उन्होंने ओपनर बैटस्न पृथ्वी शॉ को शून्य पर अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट कर दिया। अजिंक्य रहाणे आठ रन बनाकर दीपक चाहर की बॉल पर कैच आउट हुए। श्रेयस अय्यर 23 रन बनाकर ब्रावो की बॉल पर डुप्लेसिस के हाथों कैच आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस को 24 रन पर शार्दुल ठाकुर ने अंबाती रायुडू के हाथों कैच करवाया एलेक्स कैरी महज 4 रन बनाकर सैम कुर्रन की बॉल पर डु प्लेसिस को कैच दे बैठे।

चेन्नई की पारी, फाफ की हाफ सेंचुरी

ओपनर सैम कुर्रन बिना खाता खोले तुषार देशपांडे की बॉल पर एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। शेन वॉटसन ने फाफ डुप्लेसिस के साथ एक हाफ सेंचुरी की पार्टनरशीप की। शेन वॉटसन 36 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये।फाफ डुप्लेसिस ने 58 रन के स्कोर पर कगिसो रबादा का शिकार बने। फाफ का कैच शिखर धवन ने पकड़ा। एमएस धौनी सिर्फ 3 रन बनाकर एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। चेन्नई की ओर से अंबाती रायुडू 25 बॉल में 45 रन बनाकर और रवींद्र जड़ेजा 13 बॉल में 33 रन बनाकर नाबाद रहे।