नई दिल्ली: एक्स प्रसिडेंट प्रणब मुखर्जी हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें

एक्स प्रसिडेंट प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा - मैं किसी काम से हॉस्पीटल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आये लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।

नई दिल्ली: एक्स प्रसिडेंट  प्रणब मुखर्जी  हुए कोरोना पॉजिटिव, बोले- संपर्क में आए लोग टेस्ट करा लें
एक्स प्रसिडेंट प्रणव मुखर्जी(फाइल फोटो)।

नई दिल्ली। एक्स प्रसिडेंट प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा - मैं किसी काम से हॉस्पीटल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आये लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में कई लीडर और वीवीआइपी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। होम मिनिस्टर अमित शाह समेत चार सेंट्रल मिनिस्टर कर्नाटक और एमपी के सीएम, दोनों स्टेट के मिनिस्टर, सदी के महानायक अमिताभ बच्चन प्रमुख हैं। अर्जुन राम मेघवाल,धर्मेंद्र प्रधान व कैसाश चौधरी पर कोरोना के शिकार हो चुके हैं। अमिताभ और शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं।