बिहार: गोपालपुर के जेडीयू एमएलए  बोले- स्टेट में सभी पुलिस अफसर पीते हैं शराब, सीओ-बीडीओ हैं भ्रष्ट

हमेशा अपने विवादास्पाद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा है कि बिहार में हर पुलिस अफसर दारू पीते हैं। ये लोग बिना दारू पीये कोई काम ही नहीं करते हैं।

बिहार: गोपालपुर के जेडीयू एमएलए  बोले- स्टेट में सभी पुलिस अफसर पीते हैं शराब, सीओ-बीडीओ हैं भ्रष्ट
जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल (फाइल फोटो)।

भागलपुर। हमेशा अपने विवादास्पाद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले गोपालपुर के जेडीयू एमएलए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने कहा है कि बिहार में हर पुलिस अफसर दारू पीते हैं। ये लोग बिना दारू पीये कोई काम ही नहीं करते हैं।
जेडीयू एमएलए शुक्रवार को अपने आवास पर बरारी में पुलिस कस्टडी में हुई संजय यादव की मौत को लेकर आयोजित प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। गोपाल मंडल ने संजय यादव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वह गलत है। उन्होंने रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉक्टरों पर भी पुलिस के साथ मिलीभगत से हेरफेर का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पुलिस और डॉक्टर मिली हुई होती है।
संजय की हुई है मर्डर
उन्होंने पोस्टमार्टम में आये बातों के विपरीत दावा किया कि संजय की मर्डर हुई है।गमछे से गला दबाकर उसकी मर्डर कीगई है। लात-घूंसे से मारा गया है। शराब पीकर पुलिस वालों ने उनकी पिटाई की है। एमएलए ने कहा कि डीएम एसपी के कहने पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट को सामान्य रिपोर्ट बनाया गया है। उन्होंने अपने ही गवर्नमेंट के खिलाफ शराबबंदी कानून को लेकर आपत्तिजनक बातें कही। एमएलए कहा कि नीतीश कुमार ने भले ही शराबबंदी कानून बनाया है। किंतु मैं दावे के साथ कहता हूं कि कोई पुलिस अफसर ऐसा नहीं है, जो शराब नहीं पीता है।

सीएम और डीजीपी से मिलने की बात कही

गोपाल मंडल ने जिले के सीनीयर पुलिस अफसरों के बारे में आपत्तिजनक बयान देने के तुरंत बाद उन्हेंअच्छा बताया। एमएलए ने कहा कि घटना में संलिप्त पुलिस वालों पर जिले के सीनीयर पुलिस अफसर क्या कार्रवाई करेंगे, उन्हीं का राज हैं फिर से ज्वाइन करा देंगे। उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम और डीजीपी से मिलने की बात कही। एमएसए ने मृतक की पत्नी को नौकरी देने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि एमएलए गोपाल मंडल ने बरारी में संजय यादव की पुलिस कस्टडी में हुई मौत को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था। उन्होंने इसकी सफाई देने के लिए ही प्रेस कान्फ्रेंस बुलाया था। उन्होंने कहा कि उनके बयानों को गलत तरीके से बताया गया। गोपाल मंडल ने कहा कि हर घटना में छोटे अफसरों पर गाज गिरती है। मामले में एक सीनीयर पुलिस अफसर की  संलिप्तता है। उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।