Bihar Assembly Elections 2020: मधुबनी: हरलाखी की चुनावी सभा में नीतीश कुमार पर फेंके गये आलू-प्याज, बोले CM- और फेंको और फेंको

बिहार के सीएम व जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट नीतीश कुमार की मंगलवार को मधुबनी जिले के हरलाखी में आयोजित चुनावी रैली में मौजूद एक व्यक्ति ने उनको निशाना बनाते हुए उन पर आलू-प्याज फेंका। हालांकि वे बच गये।

Bihar Assembly Elections 2020: मधुबनी: हरलाखी की चुनावी सभा में नीतीश कुमार पर फेंके गये आलू-प्याज, बोले CM- और फेंको और फेंको

मधुबनी। बिहार के सीएम व जेडीयू के नेशनल प्रसिडेंट नीतीश कुमार की मंगलवार को मधुबनी जिले के हरलाखी में आयोजित चुनावी रैली में मौजूद एक व्यक्ति ने उनको निशाना बनाते हुए उन पर आलू-प्याज फेंक दिया। सिक्युरिटी गार्ड ने मंच पर आलू-प्याज  लपक लिया। इस कारण सीएम बाल-बाल बच गये।  आलू-प्याज फेंकते देख सीएम ने कहा कि खूब फेंको, खूब फेंको। उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान मत दीजिए। सुरक्षा में लगे कर्मी को कहा कि छोड़ दीजिए। दो मिनट छोड़ दीजिए। किसी पर ध्यान मत दीजिए। सीएम अपना संबोधन जारी रखा।

सीएम हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के गंगौर गांव में नंद लाल महावीर प्लस टू हाइ स्कूल के मैदान में जेडीयू कैंडिडेट सुधांशु शेखर के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।  नीतीश अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए पिछड़ा और अतिपिछड़ा के बारे में उल्लेख कर रहे थे, तभी जनसभा में मौजूद असामाजिक तत्व ने मंच की तरफ पत्थर फेंक दिया। तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने सीएम को घेर लिया। पत्थर फेंकने की घटना के बाद भी नीतीश कुमार चुप नहीं हुए। वे कहने लगे कि फेंको... फेंको और पत्थर फेंको। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। वे रोजगार और अन्य मुद्दों पर बोलने लगे। 
सभा में नीतीश ने अपनी सरकार की योजनाओ व रोजगार पर विस्तार सेरुप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 15 साल के शासन में पति-पत्नी की सरकार ने 95 हजार लोगों नौकरी दिया। उन्होंने 15 साल में छह लाख रोजगार दिये। जिन्हें कखग नहीं आता है वे रोजगार की बात करते हैं। रोजगार कैसे मिलता है उन्हें पता भी नहीं है। इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार छपरा के परसा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए प्रचार करने पहुंचे थे, तब वहां सभा में मौजूद कुछ लोग लालू-लालू का नारा लगाने लगे। इस पर नीतीश कुमार गुस्से में आ गये और डांटकर कहा कि जिसके लिए यह सब कर रहे हो, वह भी तुम्हें बचाने नहीं आयेगा।