मुजफ्फरपुर: कैश वैन लूट की कोशिश, क्रिमिनलों ने गार्ड को मारी गोली, जवाबी फायरिंग कर गार्ड ने बचाये 88 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी बाजार सब्जी मंडी के पास मंगलवार को बाइक सवार दो क्रिमिनल ने कैश वैन से 88 लाख रुपये लूटने की कोशिश की। क्रिमिनलों ने वैन के गार्ड विजय कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की।

मुजफ्फरपुर: कैश वैन लूट की कोशिश, क्रिमिनलों ने गार्ड को मारी गोली, जवाबी फायरिंग कर गार्ड ने बचाये 88 लाख रुपये

मुजफ्फरपुर। टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के पुरानी बाजार सब्जी मंडी के पास मंगलवार को बाइक सवार दो क्रिमिनल ने कैश वैन से 88 लाख रुपये लूटने की कोशिश की। क्रिमिनलों ने वैन के गार्ड विजय कुमार पर अंधाधुंध फायरिंग की। गार्ड ने भी क्रिमिनलों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इसमें एक अपराधी घायल हो गया। गोली लगने के बाद वह बाइक पर बैठकर दूसरे साथी के साथ भाग निकला। इससे वैन में रखे गये 88 लाख रुपये सुरक्षित बच गये। फायरिंग की आवाज सुनने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजेश कुमार, टाउन डीएसपी रामनरेश पासवान, नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश समेत अन्य अफसरों के साथ पहुंचकर जांच की।

सीसीटीवी कैमरे में क्रिमिनलों की हरकत कैद
पुलिस ने बैंक में लगे सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो इसमें क्रिमिनलों की हरकत कैद है। पुलिस ने पुरानी बाजार सब्जी मंडी व बनारस बैंक चौक रोड में लगे अन्य कई कैमरों के फुटेज को खंगाला क्रिमिनलों के भागने की दिशा का पता चला गयी है।  छानबीन के पुलिस को मौके से चार खोखे व क्रिमिनलों की गिरी टोपी जब्त की है। 
मेन ब्रांच के लिए वैन में रखा गया था कैश
जख्मी गार्ड ने पुलिस पूछताछ में बताया कि मेन ब्रांच के लिए वैन में कैश लोड किया जा रहा था। मौके पर उनके अलावा एक अन्य गार्ड अखिलेश कुमार सुरक्षा में तैनात थे। छोटी कल्याणी की ओर से एक बाइक पर सवार दो क्रिमिनल आये और गार्ड पर गोलियां चलाने लगा। एक गार्ड को गोली लगी उसने भी फायरिंग की। गार्ड की फायरिंग में एक क्रिमिनल को गोली लगी है।