Bihar Assembly Election 2020 Result: रूझानों में 123 सीटों के साथ एनडीए को बहुमत, महागठबंधन 113 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव की 243  सीटों में से 123 पर एनडीए कैंडिडेट बढ़त बनाये हुए हैं। महागठबंधन कैंडिडेट 112 सीटों पर आगे हैं। आठ सीटों पर अन्य कैंडिडेट आगे हैं। अबतक घोषित सीटों में से एनडीए को 68, महागठबंधन को 57 और अन्य दलों को चार सीटें मिली है।

Bihar Assembly Election 2020 Result: रूझानों में 123 सीटों के साथ एनडीए को बहुमत,  महागठबंधन 113 सीटों पर आगे
  • जीतन राम मांझी, तेज प्रताप, अनंत सिंह, बिजेंद्र यादव जीते
  • मिनिस्टर सुरेश शर्मा, लवली आनंद, लालू के समधी चंद्रिका राय, अब्दुल बारी सिद्दकी, उदय नारायण चौधरी हारे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की 243  सीटों में से 123 पर एनडीए कैंडिडेट बढ़त बनाये हुए हैं। महागठबंधन कैंडिडेट 112 सीटों पर आगे हैं। आठ सीटों पर अन्य कैंडिडेट आगे हैं। जेडीयू 43, बीजेपी 72,  बीआइपी पांच, हम तीन, आरजेडी 74, कांग्रेस 20, वामदल 18 सीटों पर आगे हैं। इनमें अबतक घोषित सीटों में से एनडीए को 68, महागठबंधन को 57 और अन्य दलों को चार सीटें मिली है।

लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय परसा से व मिनिस्टर सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर से चुनाव हार गये हैं। इमामगंज से उदय नारायण चौधरी, केवटी से अब्दुल बारी सिद्दकी. पालीगंज से जयवर्द्दन यादव, दरभंगा ग्रामीण से फराज फातमी चुनाव हार गये हैं। एक्स सीएम जीतनारम मांझी,सुपौल से बिजेंद्र यादव, एक्स मिनिस्टर तेज प्रताप यादव, बाहुबली अनंत सिंह चुनाव जीत गये हैं। जाप सुप्रीमो पप्पू यादव भी हार गये हैं।

सुपौल में निर्मली से जेडीयू कैंडिडेट अनिरुद्ध यादव, लमनगर से नरेंद्र नारायण यादव,पिपरा से रामविलास कामत,बांका बेलहर से मनोज यादव चुनाव जीत गये हैं। सिंहेश्वर विधानसभा से राजद के चंद्रहास चौपाल ने जेडीयू के मिनिस्मंटर रमेश ऋषिदेव को पराजित किया है। बांका के कटोरिया से बीजेपी कैंडिडेट निक्की हेम्ब्रम ने जीत हासिल की है। धेपुरा विधानसभा से आरेजेडी के प्रो चंद्रशेखर,सिंहेश्वर से चंद्रहास चौपाल चुनाव जीत गये हैं। 
महागठबंधन के सीएम फेस व लालू के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव राघोपुर सीट से बढ़त बनाए हुए हैं। सीतामढ़ी में बीजेपी चारों सीटों पर जीत दर्ज कराई है। सीतामढ़ी, बथनाहा, परिहार व रीगा में बीजेपी की जीत हुई है। जेडीयू को अभी एक सीट पर जीत मिली है। तीन पर फैसला आना शेष है। परिहार से भाजपा की गायत्री देवी लगातार दूसरी बार विजयी हुई हैं। उन्होंने अपने निकटतम राजद प्रयाशी रितू कुमार को शिकस्त दी है। वहीं रीगा में भाजपा के मोती लाल प्रसाद ने सीटिंग एमएलए अमित कुमार को पराजित कर दिया है। बथनाहा में बीजेपी के अनिल कुमार व रुन्नीसैदपुर से जेडीयू के पंकज मिश्रा ने जीत दर्ज हासिल की है। बाजपट्टी, सुरसंड व बेलसंड में अभी रस्साकशी चल रही है।हाजीपुर से भाजपा के अवधेश सिंह, लालगंज से भाजपा के संजय सिंह, पातेपुर से भाजपा के लखेंद्र पासवान, वैशाली से जदयू के सिद्धार्थ पटेल, राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव और महुआ से राजद के मुकेश रौशन की जीत लगभग तय हो गई है।

अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार से की बातचीत

बिहार विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के लिए होम मिनिस्टर अमित शाह ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई दी है। मंगलवार को शाह ने नीतीश से फोन पर बातचीत की और चुनावों में बेहतर प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना की।पटना साहिब, दीघा, फुलवारी, दानापुर और मनेर चुनाव के नतीजे, पटना साहिब और दीघा से बीजेपी, दानापुर व मनेर से आरजेडी आगे है। दरभंगा की दस सीटों में से तीन पर भाजपा, दो पर जदयू व दो पर वीआइपी की जीत। एक पर राजद का रहा कब्जा। दरभंगा सीट से भाजपा के संजय सरावगी चुनाव जीत गये हैं।मसौढ़ी में राजद कैंडिडेट 11 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। बॉलीवुड एक्‍टर शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के बेटे लव सिन्‍हा बांकीपुर सीट से पीछे चल रहे हैं। नीतीश सरकार के मंत्री जय कुमार सिंह और संतोष कुमार निराला अपने प्रतिद्वंद्वियों से पीछे चल रहे हैं।

जहानाबाद सभी पांच सीटों पर  महागठबंधन आगे

 जहानाबाद तथा अरवल जिले के सभी पांच सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी आगें चल रहें हैं । जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदण  प्रसाद वर्मा राजद प्रत्याशी सुदय यादव से 12 वें चक्र तक 12714 मतों के अंतर से पीछें चल रहें हैं । घोषी के जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार माले प्रत्याशी रामवली यादव से 13 वें चक्र की गिनती तक 16801 से पीछे चल रहें हैं। मखदुमपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से राजद के सतीश दास एक्स सीएम जीतनराम मांझी  के दामाद देवेंन्द्र मांझी  से 7838 वोट से आगें चल रहें हैं । अरवल विधानसभा क्षेत्र से भी मालें प्रत्याशी महानंद भाजपा प्रत्याशी दीपक शर्मा से 5000 से आगें चल रहें हैं । कुर्था विधानसभा क्षेत्र से भी राजद प्रत्याशी बागी कुमार वर्मा जदयू प्रत्याशी सत्यदेव सिंह कुशवाहा से 4200 मतों से आगें चल रहें हैं ।मधुबनी के कुल दस में से आठ सीटों पर एनडीए ने बढ़त बना ली है। लौकहा सीट पर राजद के भारत भूषण मंडल आगे चल रहे हैं, जबकि आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय पीछे चल रहे हैं। मधुबनी सीट पर एक बार पिछडने के बाद राजद के समीर महासेठ ने फिर से बढ़त बना ली है।