Bihar Assembly Election 2020: बिहार में फिर बनेगी NDA गवर्नमेंट: नीतीश कुमार 

सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि बिहार में फिर NDA की गवर्नमेंट बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में भीड़ का कोई मतलब नहीं है। लालू प्रसाद की रैलियों की भीड़ याद कीजिए। भीड़ वोट में तब्दील हो जाए यह जरूरी नहीं है।

Bihar Assembly Election 2020: बिहार में फिर बनेगी NDA गवर्नमेंट: नीतीश कुमार 
  • 10 लाख रोजगार पर बात का मतलब नहीं
  • लालू-राबड़ी के 15 साल तक शासन में केवल 95 हजार लोगों को नौकरी दी एनडीए गवनर्मेंट ने उनसे छह गुना से ज्यादा लोगों को नौकरी दी

पटना। सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि बिहार में फिर NDA की गवर्नमेंट बनेगी। उन्होंने कहा कि चुनावी सभा में भीड़ का कोई मतलब नहीं है। लालू प्रसाद की रैलियों की भीड़ याद कीजिए। भीड़ वोट में तब्दील हो जाए यह जरूरी नहीं है। सीएम सोमवार को एक निजी न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बोल रहे थे।

 नीतीश कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव के 10 लाख रोजगार देने के वायदे पर कहा कि सिर्फ प्रचार के लिए बात करने का मतलब नहीं है। नौकरी देने की एक व्यवस्था होती है, तरीका होता है। सिर्फ प्रचार के लिए कुछ भी कह दो, लेकिन कही गई बातों की कोई तुक नहीं होती है। उन्होंने कहा कि बिहार में लालू-राबड़ी का 15 साल तक शासन रहा। इस दौरान उन्होंने केवल 95 हजार नौकरी दी थी। जबकि हमारी सरकार ने उनसे छह गुना से ज्यादा लोगों को नौकरी दी। नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने छह लाख से ज्यादा लोगों को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी कह रहे हैं कि 10 लाख लोगों को नौकरीं देगें तो उनसे पूछना चाहूंगा कि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी नौकरी कहां से आयेगी?
जब तक लोगों की इच्छा रहेगी हम काम करते रहेंगे 
बिहार चुनाव के बाद  किसकी सरकार बनेगी? इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि जबतक लोगों की इच्छा रहेगी हम काम करते रहेंगे।जबतक लोग चाहेंगे तबतक हम काम करते रहेंगे। रिटायरमेंट के सवाल को टालते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि अनिश्चित काल के लिए कोई नहीं रहता है। जबतक मौका मिलता रहेगा हम काम करते रहेंगे। हमने कई योजनाएं बनाई हैं और काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र से हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।

आरजेडी की सरकार बनी तो फिर बढ़ेगा पलायन
तेजस्वी-चिराग पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि "कोई क्रिकेट तो कोई सिनेमा की दुनिया से आया है। उनके लिए सिर्फ उनका परिवार ही सबकुछ है। जबकि हमारे लिए पूरा बिहार एक परिवार है। हमको इन लोगों से कोई मतलब नहीं है।उन्होंने कहा कि हमारे शासनकाल में बिहार में व्यापार और रोजगार बढ़ा है। अगर RJD की सरकार बनी तो फिर पलायन बढ़ेगा।

कोई एंटी इनकमबेंसी नहीं
चुनाव में कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है? इस पर नीतीश ने कहा कि उम्मीद है कि एनडीए को अच्छे ढंग से बहुमत मिलेगा। हम फिर से राज्य में सरकार बनायेंगे। उन्होंने आरजेडी के शासन काल का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोगों को सबकुछ अच्छे से पता है कि डर की वजह से व्यापा। शाम होते ही लोग घर से निकलते नहीं थे। लेकिन पिछले 15 साल में जो काम हुआ है वो सबको पता है। हमारे लिए काम करने का मौका सेवा जैसा है। एंटी इनकमबेंसी के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो बोलता है, उसे एंटी इनकमबेंसी का मतलब पता नहीं है। बिहार में कोई एंटी इनकमबेंसी नहीं है।