बिहारः बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की तबीयत खराब, मेडिकल जांच के दौरान कई बार हुई उल्टी

आरजेडी के मोकामा एमएलए अनंत कुमार सिंह को शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए बेउर से एम्स भेजा गया। एम्स पहुंचते ही एमएलए के कान में तेज दर्द होने लगा। 

बिहारः बाहुबली एमएलए अनंत सिंह की तबीयत खराब, मेडिकल जांच के दौरान कई बार हुई उल्टी

पटना। आरजेडी के मोकामा एमएलए अनंत कुमार सिंह को शुक्रवार को मेडिकल जांच के लिए बेउर से एम्स भेजा गया। एम्स पहुंचते ही एमएलए के कान में तेज दर्द होने लगा। 
डॉक्टर्स ने जब एमएलए के मुंह में पाइप लगा मशीन डालने की कोशिश की तो उन्हें उल्टी होने लगी। तीन-तीन बार कोशिश की गई परंतु तीनों बार उल्टी होने पर डॉक्टर्स ने उन्हें दर्द की दवा देकर एक सप्ताह बाद फिर से जांच के लिए बुलाया है।अगली बार उन्हें आरटीपीसीआर जांच की निगेटिव रिपोर्ट लेकर आने को कहा गया है।बाहुबली एमएलए अनंत सिंह को शुक्रवार को आडियोमेट्री जांच के लिए एम्स भेजा गया। जांच न होने पर 1.40 बजे उन्हें जांच के बाद वापस बेउर जेल भेज दिया गया। एक सप्ताह के लिए दर्द निवारक दवा दी गई है।
उल्लेखनीय है  कि बेउर जेल में बेद एमएलए अनंत कुमार सिंह काफी दिनों से बीमार चल रहे हैं। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह के आदेश पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा मेडिकल बोर्ड गठित कर जांच कमेटी बना दी थी। गठित मेडिकल बोर्ड के समक्ष एमएलए ने अपनी बीमारियों के बारे में डॉक्टर्स को पूरी जानकारी दी थी। एमएलए को रीढ़ की हड्डी तथा कमर में दर्द की शिकायत काफी दिनों से रह रहा है। उन्हें न तो आवाज सुनाई देती है और न ही वे बोल पाते हैं।

मेडिकल बोर्ड में उपस्थित ईएनटी व हड्डी रोग स्पेशलिस्ट ने उनकी पूरी जांच करने के बाद उन्हें ईएनटी से संबंधित दो नया टेस्ट कराने की अनुशंसा की है। इस जांच के बाद ही उन्हें दवा दी जायेगी। बेउर जेल में बंद एमएलए बीमारी के कारण बहुत दिनों से कोर्ट में पेशी के लिए नहीं जा सके हैं। कोर्ट के निर्देश पर डीएम ने उनकी मेडिकल जांच कराए जाने का आदेश दिया है। अगर जांच में कुछ अधिक परेशानी निकलता है तो उन्हें इलाज के लिए एम्स पटना अथवा दिल्ली भी भेजा जा सकता है।