बिहार: शिवहर मे कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह व उनके एक समर्थक की मर्डर, आक्रोशित लोगों ने एक क्रिमिनल को भी पीट-पीट कर मार डाला

शिवहर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल राष्ट्रवादी के कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह व उनके एक समर्थक संतोष साव की शनिवार की शाम गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। गंभीर रुप से जख्मी श्याम प्रसाद क पुत्र आलोक रंजन का सीतामढ़ी में इलाज चल रहा है।

बिहार: शिवहर मे  कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह व उनके एक समर्थक की  मर्डर, आक्रोशित लोगों ने एक क्रिमिनल को भी पीट-पीट कर मार डाला
श्रीनारायण सिंह (फाइल फोटो)।
  • अंधाधुंध फायरिंग में जनता दल राष्ट्रवादी के कैंडिडेट श्रीनारायण के साथ संतोष की मौत
  • कैंडिडेट के एक समर्थक गंभीर रुप से जख्मी, सीतामढ़ी में इलाजरत
  • लोगों की पिटाई से जख्मी एक क्रिमिनल भी हॉस्पीटल में इलाजरत

शिवहर।शिवहर विधानसभा क्षेत्र के जनता दल राष्ट्रवादी के कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह व उनके एक समर्थक संतोष साव की शनिवार की शाम गोली मारकर मर्डर कर दी गयी। गंभीर रुप से जख्मी श्याम प्रसाद क पुत्र आलोक रंजन का सीतामढ़ी के एक प्राइवेट हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है। कैंडिडेट के आक्रोशित समर्थकों ने एक क्रिमिनल को पकड़ भी पीट-पीटकर मर्डर कर दी। एक क्रिमिनलों को गंभीर हालत में पुलिस कस्टडी में इलाज चल रहा है। आईजी गणेश कुमार,एसपी संतोष कुमार समेत अन्य अफसर मामले की छानबीन की है। 

शिवहर विस क्षेत्र से जनता दल राष्ट्रवादी के कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह पुरनहिया पुलिस स्टेशन एरिया के हथसार में शनिवार शाम अपने समर्थक संतोष कुमार व आलोक रंजन समेत अन्य के साथ जनसंपर्क कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार दो क्रिमिनलों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरप कर दी। वहां अफरातफरी मच गयी। श्रीनारायण सिंह,  उनके समर्थक संतोष कुमार व आलोक रंजन को भी गोली लगी। तीनों को इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था। श्रीनारायण सिंह व संतोष की रास्ते में ही मौत हो गयी। आलोक रंजन का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। फायरिंग के बाद गांव में लोगों ने क्रिमिनलों ने का पीछा किया। लोगों ने दो क्रिमिनलों को पकड़ लिया। जमकर पिटाई की जाने लगी। एक की मौक पर ही मौत हो गयी। दूसरा घायल हो गया। लोगों ने एक क्रिमिनलों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल से एक पिस्तौल बरामद किया गया है।घटना के बाद इलाके में लोगों में आक्रोश है। आरोप  है कि श्रीनारायण सिंह की हत्या की साजिश सीतामढ़ी जेल से रची गई थी। 

कई मामलों के आरोपी थे श्रीनारायण 

शिवहर जिले के डुमरी कटसरी ब्लॉक के नयागांव निवासी श्रीनारायण सिंह पूर्व में जिला पार्षद और मुखिया रह चुके थे। वह आरजेडी के  जिला उपाध्यक्ष थे। टिकट नहीं मिलने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर जनता दल राष्ट्रवादी के टिकट पर मैदान में थे। उनकापूर्व में अपराध की दुनिया से संबंध रहा। उनके खिलाफ शिवहर में मर्डर व आम्र्स एक्ट के छह मामले दर्ज थे। मुजफ्फरपुर के बैरिया में चर्चित कुंदन सिंह मर्डर केस में भी आरोपित थे। वह मुखिया व जिला परिषद सदस्य भी रह चुके थे। 
वोटिंग पर असर नहीं

शिवहर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि कैंडिडेट श्रीनारायण सिंह की मर्डर के कारण तीन नवंबर को होने वाले मतदान पर कोई असर नही पड़ेगा। वोटिंग तय तिथि और तय समय पर ही होगा।