Bihar Assembly Election 2020: तेजस्‍वी-राहुल में बातचीत के बाद सुलझी महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला,अमित शाह से बात के बाद नरम पड़े चिराग

हुल गांधी व तेजस्वी यादव के के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझ गया है। इधर होंम मिनिस्टर अमित शाह से बात के बाद एलजेपी सुप्रीमो चारग पासवान नरम पड़े हैं। इससे  NDA में सीटों का विवाद सुलझता दिख रहा है।

Bihar Assembly Election 2020: तेजस्‍वी-राहुल में बातचीत के बाद सुलझी महागठबंधन में सीटों का फॉर्मूला,अमित शाह से बात के बाद नरम पड़े चिराग
  •  NDA में सुलझा सीटों का विवाद!

 पटना। राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के के बीच शुक्रवार को हुई बातचीत के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सुलझ गया है। इधर होंम मिनिस्टर अमित शाह से बात के बाद एलजेपी सुप्रीमो चारग पासवान नरम पड़े हैं। इससे  NDA में सीटों का विवाद सुलझता दिख रहा है।

 बिहार चुनाव में सीटों की संख्या को लेकर कांग्रेस ने अपना रूख भी नरम किया। बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह के कड़े बयान से नाराज आरजेडी लीडर  तेजस्‍वी यादव की राहुल गांधी से डायरेक्ट बातचीत हुई। बताया जाता है कि कांग्रेस व आरजेडी के बीच कई दौर की बैठकोंके साथ राहुल गांधी व तेजस्‍वी यादव की बातचीत के बाद महागठबंधन में कांग्रेस की सीटों का विवाद सुलझ गया है। आरजेडी व कांग्रेस दोनों से लचीला रूख अपनाया है।

आरजेडी लगभग 138 सीटों पर अपना कैंडिडेट उतारेगी। कांग्रेस भी अपनी 75-80 सीटों मांग से घट कर लगभग 68 सीटों पर सहमत हो गयी है। CPI M) को 19, सीपीएम व सीपीआइ को को आरजेडी 10 सीटें देने को राजी हो गई है। विकासशील इनसान पार्टी को भी लगभग एक दर्जन सीटें दी जा सकतीं हैं। बातचीत का दौर अभी भी जारी है, इसलिए सीटों की संख्‍या में मामाूली फेरबदल हो सकती है।आरजेडी लगभग 150 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहता था। कांग्रेस अपने लिए 75 से 80 सीटें मांग रही थी, लेकिन आरजेडी 65 से अधिक देने के लिए तैयार नहीं थी।

 अमित शाह से बात के बाद चिराग नरम पड़े, NDA में सीटों का विवाद सुलझा!

दिल्‍ली में LJP प्रसिडेंट चिराग पासवान के साथ होम मिनिस्टर अमित शाह की बैठक हुई। चिराग की बीजेपी प्रसिडेंट जेपी नड्डा  और अमित शाह से आज भी बातचीत हुई है। कहा जा रहा है कि बैठकों के बाद चिराग नरम पड़े हैं। सीटों का मामला सुलझा लिया गया है। अब पसंद की सीटों पर पेंच फंसा हुआ है।

 बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन की बैठक चार को

 बताया जाता है कि बीजेपी सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक चार अक्टूबर को  दिल्ली में होने वाली है। पहले यह बैठक शुक्रवार को ही होने वाली थी, लेकिन सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में मामला अभी तक नहीं सुलझ पाने के कारण इसे दो दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इस बैठक में बीजेपी कैंडिडेट के नाम पर अंतिम मुहर लग जायेगी। इसके पहले शुक्रवार को घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे का मुद्दा सुलझा लिया गया। हालांकि, पसंद की सीटों पर बातचीत जारी है।