नई दिल्ली: रेलवे ने नवरात्र के पहले 78 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी

इंडियन रेलवे ने नवरात्र शुरू होने से पहले 39 जोड़ी (78) स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें विभिन्न जोनों में सुविधानुसार चलाई जायेंगी। इन ट्रेनों में ज्यादातर एसी स्पेशल, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो कटेगरी की होंगी।

नई दिल्ली: रेलवे ने नवरात्र के पहले 78 स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी
  • ये ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जायेंगी

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ने नवरात्र शुरू होने से पहले 39 जोड़ी (78) स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी है। ये ट्रेनें विभिन्न जोनों में सुविधानुसार चलाई जायेंगी। इन ट्रेनों में ज्यादातर एसी स्पेशल, राजधानी, शताब्दी और दूरंतो कटेगरी की होंगी।

रेलवे ने एक बयान में कहा है कि उक्त ट्रेनें स्पेशल ट्रेनों के रूप में चलाई जायेंगी। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये ट्रेनें कब से चलेंगी। रेलवे का कहना है कि इन्हें जल्दी से जल्दी सुविधाजनक डेट से शुरू किया जायेगा। रेलवे बोर्ड ने पैसेंजर्स की बढ़ती मांग को देखते हुए अन्य स्पेशल 78 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दी है। इन ट्रेनों का सलेक्शन उन्हीं रूटों के लिए किया गया है जिन पर पैसेंजर्स का अधिक प्रेशर है। ट्रेनों के चालू होने की डेट की घोषणा जोन लेवल पर की जायेगी।

तेजस का संचालन 17 अक्टूबर को नवरात्र से

 नवरात्र के पहले ही दिन प्राइवेंट कंपनी की प्रमुख ट्रेन तेजस शुरू होगी। पहली तेजस दिल्ली से लखनऊ और दूसरी अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलेगी। तेजस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए कोरोना से बचाव के स्पेशल इंतजाम किये गये हैं। पैसेंजर्स को रोग्य सेतु एप के बगैर सफर की परमिशन नहीं होगी। आइआरसीटीसी के अनुसार, तेजस में सफर के लिए ट्रेन में एक सीट छोड़कर बैठना होगा। एक बार सीट पर बैठने के बाद किसी सीट के साथ अदला-बदली नहीं होगी। ट्रेन में सभी पैसेंजर को मास्क, सैनिटाइजर और ग्लव्स आदि वस्तुएं प्रदान की जायेंगी। सफर के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जायेगा।

तेजस एक्सप्रेस की बुकिंग आज से

देश की कॉरपोरेट सेक्टर की पहली ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से चलेगी। आईआरसीटीसी इस वीआईपी ट्रेन की सीट की बुकिंग आठ अक्टूबर से चालू करेगा। पैसेंजर्स को ट्रेन में पैक्ड खाना मिलेगा। आईआरसीटीसी और रेलवे बोर्ड के अफसरों की मंगलवार को हुई बैठक में इस पर निर्णय हो गया।

 

जो ट्रेनें चलेंगी

 लोकमान्य तिलक टर्मिनल - हरिद्वार (एसी एक्सप्रेस)

लोकमान्य तिलक टर्मिनल - लखनऊ (एसी एक्सप्रेस)

नागपुर - अमृतसर (एसी एक्सप्रेस)

कामाख्या - लोकमान्य तिलक टर्मिनल (एसी एक्सप्रेस)

निजामुद्दीन - पुणे (एसी एक्सप्रेस)

आनंद विहार - नाहरलगुन (एसी एक्सप्रेस)

नई दिल्ली - कटरा (एसी एक्सप्रेस)

हावड़ा - यशवंतपुर (एसी एक्सप्रेस)

भुवनेश्वर - आनंद विहार (एसी एक्सप्रेस)

भुवनेश्वर - नई दिल्ली (दूरंतो)

निजामुद्दीन - पुणे (दूरंतो)

 हावड़ा - पुणे (दूरंतो)

चेन्नई - निजामुद्दीन (दूरंतो)

 डिब्रूगढ़ - नई दिल्ली (राजधानी)

 मुंबई सेंट्रल - निजामुद्दीन (राजधानी)

 बांद्रा टर्मिनल - निजामुद्दीन (युवा एक्सप्रेस)

 नई दिल्ली - हबीबगंज (शताब्दी)

 नई दिल्ली - अमृतसर (शताब्दी)

 नई दिल्ली - देहरादून (शताब्दी)

 हावड़ा - रांची (शताब्दी)

 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (वंदे भारत)

 जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला (डबल डेकर)

 महाराष्ट्र के भीतर चलेगी 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

 वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि ौअक्टूबर से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और नागपुर, पुणे, गोंदिया और सोलापुर के बीच पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलायेगा। ये स्पेशल पूरी तरह से रिजर्व ट्रेनों के रूप में चलेगी। पैसेंजर्स को सफर के दौरान COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों और एसओपी का पालन करने की सलाह दी गई है।