Dhanbad : एमपीएल को मिला नया नेतृत्व! बासुदेव हांसदा बने मैथन पावर के नये सीइओ, पदभार ग्रहण किया
धनबाद की बड़ी खबर—मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) के नये सीइओ बने बासुदेव हांसदा। पदभार संभालते ही अधिकारियों संग बैठक, कंपनी में नए नेतृत्व की शुरुआत। पढ़ें पूरी खबर Threesocieties.com पर।
- एमपीएल के नये सीइओ ने पदभार संभालते ही कहा—“टीमवर्क से करेंगे बेहतर प्रदर्शन”
धनबाद। मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल) में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। बासुदेव हांसदा को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। वहीं, निवर्तमान सीइओ जगमीत सिंह सिद्धू को आइइएल जमशेदपुर का सीइओ बनाया गया है। वे जमशेदपुर से ही चीफ ईस्टर्न रीजन जेनरेशन के रूप में अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें: Jharkhand : धनबाद को मिला बड़ा सम्मान! BJP विधायक राज सिन्हा बने झारखंड के ‘उत्कृष्ट विधायक
नये सीइओ ने पदभार ग्रहण करते ही की बैठक
पदभार ग्रहण के बाद बासुदेव हांसदा ने एमपीएल के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि टीमवर्क और पारदर्शिता के साथ काम करते हुए कंपनी के प्रदर्शन को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जायेगा। परिचय सत्र में अधिकारियों ने अपने अनुभव, मूल्य और कामकाज से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं को साझा किया।
अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
सीएमओ शुभ्रा सुंदर चटर्जी, सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल, प्रमुख विद्युत अभियंता संजय कुमार, हेड एचआर दैतरी स्वैन, हेड लायजन संदीप खेडवाल, हेड ऑपरेशन प्रवीण बी राउत, हेड कोल लॉजिस्टिक दुर्गेश शर्मा, हेड सिक्योरिटी सुनील कुमार सिंह, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एवं विधि अधिकारी अजय कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री हांसदा को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।
एमपीएल में सीएसआर हेड रणधीर कुमार और ग्रुप हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स अभिषेक मणि सिंह ने भी नये सीइओ के साथ पदभार ग्रहण किया।
एमपीएल क्या है? (कंपनी प्रोफाइल)
एमपीएल (मैथन पावर लिमिटेड) धनबाद जिले के मैथन में स्थित एक अत्याधुनिक कोयला आधारित ताप विद्युत उत्पादन संयंत्र है।
संयुक्त उद्यम : टाटा पावर व दामोदर वैली कॉर्पोरेशन (DVC)
कुल क्षमता : 1050 मेगावाट
विशेष उपलब्धि : भारत का पहला 525 मेगावाट सबक्रिटिकल यूनिट आधारित प्लांट
स्थापना मॉडल : पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP)
यह संयंत्र झारखंड व आसपास के राज्यों में विद्युत आपूर्ति के लिए एक प्रमुख स्रोत है।






