झारखंड की प्रभारी DGP तदाशा मिश्रा को DG रैंक में प्रमोशन, DG रैंक के अफसरों की संख्या हुई चार
झारखंड की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को राज्य सरकार ने डीजी रैंक में प्रोन्नति दे दी है। उनके प्रमोशन के साथ झारखंड पुलिस में DG रैंक अधिकारियों की संख्या चार हो गई है। तदाशा मिश्रा 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।
रांची। झारखंड पुलिस प्रशासन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य की प्रभारी डीजीपी तदाशा मिश्रा को सरकार ने डायरेक्टर जनरल (DG) रैंक में प्रोन्नत कर दिया है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: धनबाद मेयर आरक्षण नीति के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, सरकार से 17 दिसंबर तक जवाब तलब
पूर्व डीजीपी अनुराग गुप्ता की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद DG रैंक का एक पद खाली हुआ था। अब यह पद 1994 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को आवंटित किया गया है।
चार DG रैंक के पद अब पूरी तरह भरे
तदाशा मिश्रा के प्रमोशन के बाद झारखंड में DG रैंक के चारों पद पूर्ण हो गए हैं। शामिल अफसर
अनिल पालटा – 1990 बैच
प्रशांत सिंह – 1992 बैच
मनविंदर सिंह भाटिया (एमएस भाटिया) – 1993 बैच
तदाशा मिश्रा – 1994 बैच
इन सभी सीनीयर अफसरों के साथ झारखंड पुलिस की शीर्ष स्तर की कमान अब मजबूत और अनुभवपूर्ण हो गयी है।
छह नवंबर को बनीं थीं झारखंड की प्रभारी DGP
अनुराग गुप्ता की रिटायरमेंट के बाद 6 नवंबर 2025 को तदाशा मिश्रा को प्रभारी DGP बनाया गया था। उस समय वह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। प्रभारी डीजीपी के रूप में उनकी सक्रिय भूमिका और लंबा अनुभव देखते हुए राज्य सरकार ने अब उन्हें औपचारिक रूप से DG रैंक में प्रोन्नत कर दिया है।
सेवानिवृत्ति अगले माह 31 दिसंबर को
तदाशा मिश्रा 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाली हैं। ऐसे में डीजी रैंक से प्रोन्नति उनके करियर का महत्वपूर्ण अध्याय माना जा रहा है।
यह नियुक्ति झारखंड पुलिस प्रशासन में अनुभव, दक्षता और वरिष्ठता के सम्मान को भी दर्शाती है।






