Bihar Assembly Election 2020 : चिराग का जेडीयू व आरजेडी पर हमला,  दिया नया नारा- ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से पहले चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। चिराग ने नया चुनावी नारा दिया है-‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई।

Bihar Assembly Election 2020 : चिराग  का जेडीयू व आरजेडी पर हमला,  दिया नया नारा- ‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई’

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग से पहले चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार और महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। चिराग ने नया चुनावी नारा दिया है-‘नीतीश कुआं तो तेजस्वी खाई, लोजपा-भाजपा सरकार बनाई। चिराग सोमवार को पटना में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। 
चिराग ने मुंगेर की हिंसा के लिए एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कहने पर ही मुंगेर में श्रद्धालुओं पर फायरिंग की गयी। उन्होंने बिहार गवर्नमेंट की योजनाओं में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार इनकम टैक्स की रेड से परेशान हैं। सात निश्चय में जांच की बात से भी वह घबराये हुए हैं। चिराग ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने 15 साल सुशासन बाबू का टैग पहने रखा, लेकिन अब उनकी सच्चाई सबके सामने आ रही है। 
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को शराब तस्करों की चिंता सता रही है। बिहार में बिना पैसों के लेन-देन के शराब बेचना संभव नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि पिछले पांच साल में नीतीश कुमार ने क्या किया है, आने वाले दिनों में उनका क्या रोडमैप है। 

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार  2024 में प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। इसके साथ चिराग ने अपने पिता रामविलास पासवान और नीतीश के बीच रिश्तों पर भी बात की। चिराग ने कहा कि जब मेरे पिता की तबीयत खराब थी, तब नीतीश कुमार मिलने नहीं गये थे लेकिन अब सबसे खास बनने का ढोंग कर रहे हैं।