Bihar Asembly Election 2020: जंगलराज के युवराज नहीं कर सकते बिहार का विकास: पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को  उन्होंने लोगों को चेताया है कि यदि जंगलराज वाले लोग सत्ता में आ गये तो फिर से बिहार अपहरण का बाजार बन जायेगा। महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए पीएम ने जंगलराज के युवराज बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं।यह बातें  पीएम बुधवार को दरभंगा,मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। 

Bihar Asembly Election 2020: जंगलराज के युवराज नहीं कर सकते बिहार का विकास: पीएम मोदी
  • दलितों-पिछड़ों का हक हड़पने वाले क्या बिहार की उम्मीदों को समझ पाएंगे?
  • नरेंद्र मोदी ने एनडीए के पक्ष में दरभंगा, मुजफ्फरपुर व पटना में की चुनावी रैली

पटना। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों को  उन्होंने लोगों को चेताया है कि यदि जंगलराज वाले लोग सत्ता में आ गये तो फिर से बिहार अपहरण का बाजार बन जायेगा। महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए पीएम ने जंगलराज के युवराज बिहार का विकास नहीं कर सकते हैं।यह बातें  पीएम बुधवार को दरभंगा,मुजफ्फरपुर और पटना में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कही। 


दरभंगा में सभा को संबोधित करते हुए मिथिला भूमि के नमन करि छै। बिहार के सीएम मेरे मित्र, मेरे भाई नीतीश कुमार को आपका आशीर्वाद जरूर मिलेगा। मुझे उम्मीद है। मधुबनी, समस्तीपुर से आप सभी आशीर्वाद देने आये हैं, इसका आभार है। आप डिजिटल से भी जुड़े हैं। आपके संकल्प को मैं प्रणाम करता हूं। आज फस्ट फेज का वोटिंग हो रहा है। जहां वोटिंग हो रहा, वहां कोरोना से बचने के लिए सतर्कता बरतें। कई साथियों को कोरोना हो गया। मुझे उनके स्वास्थ्य की चिंता है। वे जल्द स्वस्थ हो जाएं, मैं प्रार्थना करता हूं।

दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी
पीएम ने  कहा कि दरभंगा में एम्स बनने से मिथिलांचल को बहुत बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स के लिए 1200 करोड़ रुपए से ज्यादा मंजूर किए गए हैं। एम्स बनने से यहां के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं तो मिलेंगी ही, मेडिकल की पढ़ाई की सीटें भी बढ़ेंगी। दरभंगा में एयरपोर्ट की आधुनिक सुविधाएं मिलने से पूरे मिथिलांचल की कनेक्टिविटी और सशक्त होगी। 
राम मंदिर पर विपक्ष को घेरा
पीएम मोदी ने महाकवि विद्यापति को याद करते हुए  कहा कि महाकवि विद्यापति ने कभी मां सीता से प्रार्थना की थी और कहा था- जन्मभूमि अछि ई मिथिला, संभारू हे मां तनी आबि के अप्पन, नैहर संभारू हे माँ! आज मां सीता अपने नैहर को प्रेम से तो देख ही रही होंगी।' राम मंदिर निर्माण पर पीएम मोदी ने कहा कि वे सियासी लोग जो हमसे बार-बार तारीख पूछते थे वह अब मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं। उन्होंने लोगों को अगाह किया कि वे फिर से जंगलराज वालों को आने का अवसर नहीं दें। जंगलराज का युवराज बिहार को आइटी हब नहीं बना सकते। बीते डेढ़ दशक में एनडीए शासन में बिहार असुविधा से सुविधा की ओर, कुशासन से सुशासन की ओर बढ़ने में सफल रहा है। यदि जंगलराज वाले आ गए तो बेड़ा गर्क हो जायेगा। 

पीएम ने मुजफ्फरपुर में प्रधानमंत्री ने लीची व लहठी से जुड़े स्थानीय उद्योगों के विकास का वादा किया।मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों के लिए हाइवे का तेजी से निर्माण चल रहा है। मुजफ्फरपुर को जल्द ही गैस कनेक्टिविटि मिलने वाली है। इससे यहां गैस आधारित उद्योगों का विकास होगा। उन्होंने बिहार में  पलायन और भय के लिए पूरी तरह से आरजेडी को जिम्मेवार ठहराते हुएबिना नाम लिए तंज कसा। लोगों को आगाह किया कि महागठबंधन के नेताओं के इतिहास को देखते हुए  उन्हें सत्ता नहीं सौंपनी है। पीएम ने कहा कि रामायण सर्किट होने से पर्यटन का विकास होगा। मिथिलांचल के विकास को पीएम पैकेज का लाभ मिल रहा है। हजारों किमी सड़क बनी। दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी में रोड ठीक करने के लिए तेजी से काम हो रहा है। रेल दोहरीकरण का भी लाभ मिलेगा।  पहले जो सरकार में थे, उनका मंत्र था पैसा हजम, परियोजना खत्म। उन्हें कमीशन शब्द से बड़ा प्रेम था, कनेक्टिवटी आने ही नहीं दिया।बिहार नीतीश जी के नेतृत्व में बहुत आगे बढ़ा है। मां सीता यहां की धरती को बड़े प्रेम से निहार रही होगी। अयोध्या में मंदिर का निर्णाण हो रहा। मां सीता के क्षेत्र में आकर राम मंदिर के निर्माण की बधाई देता हूं। आप ही उसके असली हकदार हैं। भाजपा की पहचान है, जो कहते हैं वे करते हैं। देश में पहली बार ऐसा हो रहा मेनिफेस्टो उठाकर देखा जा रहा कि अब कौन सा काम किया जायेगा।

मोदी ने कहा कि वर्ष  2003 में जब नीतीश जी रेलमंत्री थे, तब अटल जी ने महासेतु का काम शुरू कराया था। सेंट्रल में एनडीए की सरकार बनने के बाद कोसी महासेतु का काम कई गुना तेजी से आगे बढ़ा। इससे 300 किमी की दूरी 20 से 22 किमी में सिमट गई। ऐसी सुविधाएं हर किसी केा लाभ देती है। रोजगार के साधन पैदा करती है। यहां के लोगों को ऐसे ही कामों के लिए वोट डालना है। बिहार के विकास का अगला चरण है आत्मनिर्भर बिहार। पान, माछ और मखाना में आत्मनिर्भर बनाने की व्यापक क्षमता है। समस्तीपुर कृषि के रिसर्च का सेंटर है। कर्पूरी ठाकुर ने जो सपने देखे थे, अब पूरे हो रहे। मछली के उत्पादन के लिए चारे तक के कई प्रोजेक्ट शुरू हो रहे। करोड़ों का निवेश होगा तो  नये रोजगार शुरू होंगे। दूध, सब्जी, मछली कुछ भी हो, बिहार के बेहतरीन उत्पाद से संबंधी रोजगार होंगे। गांवों में कोल्ड स्टोरेज बनाया जा रहा है। गांवों में एक लाख करोड़ का निवेश किया जा रहा है। किसानों को बिचौलियों से मुक्त किया जा रहा है।

पीएम ने कहा कि हमने कहा था गरीब का बैंक खाता खोलेंगे। 40 करोड़ से अधिक का खाता खुला। मुफ्त गैस बांटी गई। 90 लाख महिलाओं को धुआं से मुक्त किया। गरीबों को पांच लाख तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। कोराना काल में मुफ्त में अनाज हमने दिया। आज बिहार के गरीबों के लिए दीवाली और छठ पूजा तक राशन की व्यवस्था है। बाढ़ के दौरान भी हमने ऐसा किया। पानी के कारण बहुत दिक्कत होती है।बीते समय में हर घर नल जल की व्यवस्था की गई। बिहार जल्द ऐसे राज्यों में शामिल होगा, जहां पाइप से पानी पहुंचेगा। अब पानी से कोई बीमारी नहीं होगी। हमारा संकल्प है। इसे पूरा करेंगे। एनडीए का यही ट्रैक रिकॉर्ड जन-जन को आश्वत करेगा। एनडीए ने विकास का खाका खींचा है। आत्मनिर्भर बिहार का संकल्प है।

पीएम मोदी ने कहा कि बीते डेढ़ दशकों में नीतीश जी की अगुवाई में बिहार ने कुशासन से सुशासन की तरफ कदम बढ़ाए हैं। एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है। आरजेडी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने सिर्फ अपने परिवार के बारे में सोचा, बिहार के एक-एक व्यक्ति के साथ अन्याय किया, दलितों-पिछड़ों-वंचितों का हक भी हड़प लिया, क्या वे लोग बिहार की उम्मीदों को समझ भी पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि बीते डेढ़ दशकों में नीतीश जी की अगुवाई में बिहार ने कुशासन से सुशासन की तरफ कदम बढ़ाए हैं। एनडीए सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने, असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर का एक लंबा सफर तय किया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में आईटी हब बनने की पूरी संभावना है। यहां पटना में भी I.T की बड़ी कंपनी ने अपना ऑफिस खोला है। सिर्फ ऑफिस ही नहीं खुला है, बिहार के नौजवानों के लिए नए अवसर भी खुले हैं। मैं पटना के लोगों से जानना चाहता हूं, बिहार के लोगों से जानना चाहता हूं, क्या जंगलराज में बिहार IT HUB बनने का सपना देख सकता था? क्या ‘जंगलराज के युवराज’ हैं, वे बिहार को IT के क्षेत्र में, या आधुनिकता के किसी भी क्षेत्र में आगे ले जा सकते हैं।