धनबाद में 27 अक्टूबर को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6179पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में 27 अक्टूबर को 34 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या हो 6179 गयी है।

धनबाद में 27 अक्टूबर को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या 6179पहुंची
  • जिले में कोरोना संक्रमित 5666 लोग ठीक हुए
  • अब तक 81 की मौत

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में 27 अक्टूबर को 34 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या हो 6179 गयी है। आज जिले में 42 लोग कोरोना  हराकर हॉस्पीटल से डिस्चार्ज होकर घर लौटे हैं। 

जिले में कोरोना संक्रमित 5666 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 81 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में कोरोना के 433 एक्टिव केस हैं। 

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव @ धनबाद रेलवे स्टेशन,1298 पैसेंजर्स की जांच में आठ मिले पॉजिटिव 

त्योहारों के मद्देनजर अन्य राज्यों एवं जिलों से धनबाद आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच करने के लिए जिला प्रशासन एवं मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड व नॉर्थ साइड में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव 24 अक्तूबर से शुरू की है।इस संबंध में डीसीसह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि स्पेशल ड्राइव में 1298 यात्रियों की जांच की गई। जांच के क्रम में आठ पेसेंजर पॉजिटिव मिले।

स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव,1645 की जांच में 15 (0.9%) मिले पॉजिटिव 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज संवेदनशील क्षेत्रों में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत 1645 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम चिरकुंडा चेक पोस्ट में 349 लोगों की जांच में 4, एनएच-2 चेकपोस्ट में 360 में 6, मैथन डैम चेकपोस्ट में 100 में 2, रूपन में 75 में 2, तोपचांची 28 में एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला।सीएचसी सदर में 42, केंदुआडीह में 45, हाई स्कूल बरारी 55, केसी गर्ल्स स्कूल झरिया 38, डीएवी पाथरडीह 51, कुमारजोरी कैंप 210, बाघमारा 3, टुंडी 2, गोविंदपुर 58, बलियापुर 34, चिरकुंडा 18, वार्ड 16 में 14, निरसा साउथ 51, निरसा मिडिल 59 तथा कलियासोल में 62 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले
ट्रू-नाट से 53, आरटी पीसीआर से 99 की हुई जांच 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर आज ट्रू-नाट से 53 तथा आरटी पीसीआर से 99 लोगों की जांच की गई।ट्रू-नाट से सदर अस्पताल में 31, झरिया, जोरापोखर, चासनाला में 16, राजस्थानी धर्मशाला कतरास में 6 लोगों की जांच हुई।आरटी पीसीआर के तहत सदर अस्पताल में 19, बाघमारा 28, टुंडी 10, कर्माटांड़ 15 तथा निरसा में 27 की जांच की गई।
कोरोना को हराकर 42 हुए डिस्चार्ज

वैश्विक माहमारी कोरोना को हराकर आज 42 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। इस संबंध में डीसी उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज सेंट्रल अस्पताल से 17, निरसा पॉलिटेक्निक से 15 तथा सदर अस्पताल से 10 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया है।