Bihar Assembly Election 2020: एनडीए में सीटों का बंटवारा, जेडीयू 122 और बीजेपी 121 पर चुनाव लड़ेगी, सीट कम हो या ज्यादा नीतीश ही बनेंगे सीएम

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA  में सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी व जेडीयू की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की गयी है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में JDU 122 व बीजेपी 121सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

Bihar Assembly Election 2020: एनडीए में सीटों का बंटवारा, जेडीयू 122 और बीजेपी 121 पर चुनाव लड़ेगी, सीट कम हो या ज्यादा नीतीश ही बनेंगे सीएम

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA  में सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी व जेडीयू की ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेस में यह घोषणा की गयी है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में JDU 122 व बीजेपी 121सीटों पर चुनाव लड़ेगी। एनडीए का सीएम नीतिश कुमार ही होंगे। सीट कम आये या ज्यादा बीजेपी नीतीश कुमार की लीडरशीप में ही गवर्नमेंट बनायेगी। जेडीयू अपने कोटे से जीतन राम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के सात सीटें देंगी। बीजेपी अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को छह सीटें देगी। इस हिसाब से जेडीयू व बीजेपी बराबर-बराबर 115-115 सीटों पर कैंडिडेट देगी। 

पटना में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडऩवीस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, एमपी नेता ललन सिंह, आरसीपी सिंह व ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह एलान किया।


एलजेपी विधानसभा चुनाव में पीएम की फोटो का उपयोग नहीं कर पायेगी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि एनडीए के सीएम नीतीश कुमार ही होंगे। नीतश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ाजाचेगा। डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग को हम लिख कर देंगे कि केवल एनडीए में शामिल चार पार्टी जदयू, भाजपा, हम और वीआइपी ही चुनाव में  पीएम की फोटो का इस्तेमाल करेंगे। मोदी ने कहा एनडीए ने बिहार में नीतीश कुमार को ही अपना नेता स्वीकार किया है। उन्हीं के निर्देश पर चुनाव लड़ेंगे कोई कन्फ्यूजन मत रखो। मोदी ने कहा कि अगर रामविलास पासवान स्वस्थ रहते तो ऐसा नहीं होता। उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान ने कहा है कि वह प्रधानमंत्री का चेहरा आगे कर चुनाव में जायेंगे।

बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी बिहार में हमेशा से नीतीश कुमार के नेतृत्व की बात करती रही है। अब एनडीए में यहां केवल चार घटक दल हैं। उन्हीं की बात हम करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत करते हुए कहा कि फिर दोहराता हूं नीतीश कुमार ही हमारे सीएम कैंडिडेट होंगे। हम फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनायेंगे। जेडीयू से हमारा वर्ष 1996 से ही गठबंधन रहा है। बीच के कुछ सालों को छोड़ दें तो जेडीयू और बीजेपी का गठबंधन देश में सबसे पुराना है।
रामविलास पासवान से हमारे पुराने संबंध
सीएम नीतीश कुमार से जब चिराग पासवान के बयानों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह आरंभ से ही कहते रहे हैं कि जिन्हें जो बोलना है बोलें। हम इस पर ध्यान नहीं देते। रामविलास पासवान के प्रति शुरू से ही सम्मान रहा है। हम लोग यह कामना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ हो जाएं। नीतीश कुमार ने कहा कि बगैर जेडीयू की मदद के रामविलास थोड़े राज्यसभा में गये। हमलोगों ने ही तो उन्हें राज्यसभा भेजा। चिराग क्या बोल रहे हैं इस पर मेरा कोई लेना देना नहीं है। बीजेपी व जेडीयू  मिलकर चुनाव लड़ेंगे और मिलकर सरकार बनायेंगे। सीएम ने कहा कि न्याय के साथ विकास राजग सरकार का सर्वोपरि लक्ष्य है। राजद के 15 वर्षों के शासन के दौरान  हुए नरसंहार की याद दिलाई। कहा उस समय शिक्षकों को कितने महीने पर वेतन मिलता था। सड़कों और बिजली का क्या हाल था। बिहार के कामगारों को प्रवासी कहने पर आपत्ति जताई। कोरोना काल में राजग सरकार की उपलब्धियां गिनाई। बिहार में प्रति दस लाख आबादी पर देश के औसत से तीन हजार ज्यादा जांच किये गये।