धनबाद: बीबीएमकेयू ने पीजी सेमेस्टर-4 का जारी किया एडमिट कार्ड ,छात्र युवा संघर्ष मोर्चा का वीसी के खिलाफ प्रदर्शन ( देखें VIDEO)

बीबीएमकेयू ने पीजी सेमेस्टर-4 का आनन-फानन में एडमिट जारी कर दिया है। इसके विरोध में छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने वीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम नेतृत्व छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव ने किया। 

धनबाद: बीबीएमकेयू ने पीजी सेमेस्टर-4 का जारी किया एडमिट कार्ड ,छात्र युवा संघर्ष मोर्चा का वीसी के खिलाफ प्रदर्शन ( देखें VIDEO)

धनबाद। बीबीएमकेयू ने पीजी सेमेस्टर-4 का आनन-फानन में एडमिट जारी कर दिया है। इसके विरोध में छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने वीसी के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम नेतृत्व छात्र युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ऋषि कांत यादव ने किया। 


छात्र युवा संघर्ष मोर्चा ने सिंडिकेंट की बैठक के दौरान बीबीएमकेयू कैंपस में जमकर नारेबाजी। संगठन के अध्यक्ष ऋषिकांत यादव ने कहा कि बीबीएमकेयू मैनेमेंट ने रातों-रात आनन-फानन में एडमिट कार्ड जारी कर दिया। जबकि छात्र छात्राओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी।शहर से 20 किलोमीटर दूर एग्जाम सेंटर पर यूनिवर्सिटी लगातार छात्र-छात्राओं के प्रति गैर जिम्मेदाराना कार्य कर रही है। इसका छात्र युवा संघर्ष मोर्चा लगातार विरोध कर रही है। राजीव गांधी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में सेंटर बनाना सीधा निजी बीएड कॉलेजों को फायदा पहुंचाने का जरिया बन गया है।

उन्होंने कहा बिना  एग्जाम यूनिवर्सिटी एग्जाम शुल्क वसूल रही है। यह डिग्री साल 2 साल के बाद दीक्षांत समारोह  में मिलने वाली है । उसके लिए भी अभी से ही पैसा ले लिया गया है ताकि बैंकों में रखकर उसका ब्याज खाया जा सके। लूट कसोट की यह नीति किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने योग्य नहीं है गरीब छात्रों का पैसों का अधिकारियों द्वारा दुरुपयोग कर पिछले दरवाजे से खाने की जो तैयारी है। इस मंसूबे पर कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा। सरकारी खजाने की जो जबरदस्त लूट मची है। हम इसके खिलाफ लगातार आंदोलन करते रहेंगे जब तक की हमें न्याय नहीं मिल जाता है। वीसी के खिलाफ हम बड़े आंदोलन की शंखनाद करते हैं।  

मौके पर दिनेश महतो,शुभम सिंह,अभिमन्यु कुमार,आदित्य सिंह,विवेक पांडे,वीर प्रताप,रोहित कुमार,विकास कुमार,प्रशांत रजक,राहुल कुमार,विकास,सुनील,दिवाकर समीर रजा आदि उपस्थित थे।