धनबाद में छह अक्टूबर को 42 कोरोना पेसेंट मिले जिले में  संक्रमितों की संख्या 5384 पहुंची

कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार छह अक्टूबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5384 हो गयी है।

धनबाद में छह अक्टूबर को 42  कोरोना पेसेंट मिले जिले में  संक्रमितों की संख्या 5384 पहुंची
  • अब तक 64 की मौत,
  • लगभग 4700 कोरोना पेसेंट ठीक हुए

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में मंगलवार छह अक्टूबर को 42 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसके साथ ही जिले में  कोरोना संक्रमितों की संख्या 5384 हो गयी है। जिले में स्पेशल ड्राइव में मात्र तीन पॉजिटिव मिले है। जिले में आज मटकुरिया चार, एसएसपी ऑफिस, कुसुम विहार, हाउसिंग कॉलोनी में तीन-तीन व पीएमसीएच में दो संक्रमित मिले हैं।

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर कोरोना की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जारी स्पेशल रेपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव के तहत आज 24 संवेदनशील क्षेत्रों में 2433 लोगों की जांच की गई। जांच के क्रम में 3 (0.1%) पॉजिटिव केस मिले। 24 में से 21 स्थान पर सभी व्यक्ति का रिजल्ट नेगेटिव आया। 3 स्थान पर 450 लोगों में 3 लोग पॉजिटिव मिले।

 टाटा मोटर्स धनसार में 71, डीएवी पाथरडीह 39 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 340 लोगों की जांच में एक-एक व्यक्ति कोरोनावायरस से संक्रमित मिला। भूतगढिया में 48, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 32, टुंडी 40, कोल्हार 125, कटनिया 67, पूर्वी टुंडी ब्लॉक कैंपस 19, मैरनवाटांड 109, जोराडीह 55, पांड्रा पश्चिम 60, मेढा 183, डूमरकुंडा उत्तर में एक, काली पहाड़ी दक्षिण 17, आमकुड़ा 13, कलियासोल में भुरकुंडाबाड़ी 35, चिरकुंडा 61, वार्ड 16 में 50, बलियापुर 51, माटीगढ़ा 278, अशोका बिल्डकॉन कैंपस में 192, गोविंदपुर 188 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट में 359 लोगों की जांच में सभी कोरोना नेगेटिव मिले।

कोविड-19 जांच को लेकर एसडीएम ने की बार एसोसिएशन के साथ बैठक

एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने आज बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बार के कार्यालय में कोविड-19 जांच को लेकर बैठक की।एसडीएम ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है। विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों, एनएच-2 तथा चिरकुंडा चेक पोस्ट एवं धनबाद रेलवे स्टेशन पर लोगों की जांच की जा रही है। जिसके कारण कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी दर्ज की गई है।

 उन्होंने कहा बार एसोसिएशन जिला प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना जांच करायेगा तो यह एक मिसाल साबित होगी। साथ ही इतनी अधिक संख्या में अधिवक्ताओं की जांच से एक कीर्तिमान भी स्थापित होगा। जांच के क्रम में एसिंप्टोमेटिक अधिवक्ताओं को होम आइसोलेशन में रखने की सुविधा प्रदान की जाएगी। गंभीर लक्षण वालों को अस्पताल में भर्ती करा कर उपचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जांच शिविर में सबसे पहले वे अपनी जांच करायेंगे। बैठक के दौरान कोर्ट परिसर में इधर-उधर लगने वाले वाहनों पर भी चर्चा की गई। जिस पर एसडीएम ने कहा कि जिला प्रशासन और धनबाद बार मिलकर इस समस्या का समाधान करेंगे।

बैठक में एसडीएम सुरेंद्र कुमार, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी, महासचिव देवी शरण सिन्हा, कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी तथा बार के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।