लोको पायलट समेत 3 रेलकर्मी कोरोना संक्रमित, DRM ऑफिस सील, संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा धनबाद

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण चारों ओर फैल गया है। आम हो खास सभी संक्रमित हो रहे हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। रेलवे के सहायक लोको पायलट समेत तीन रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

लोको पायलट समेत 3 रेलकर्मी कोरोना संक्रमित, DRM ऑफिस सील, संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंचा धनबाद

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण चारों ओर फैल गया है। आम हो खास सभी संक्रमित हो रहे हैं। जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है। रेलवे के सहायक लोको पायलट समेत तीन रेलकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीआरएम ऑफिस को रविवार तक के लिए सील कर दिया गया है।करोना पॉजिटिव पाए गयेतीनों रेलकर्मियों के संपर्क में आने वाले 21 लोगों को होम कोरेंटिन कर दिया गया है।

दो दर्जन स्टाफ होम कोरेंटिन

ऑफिस के कार्मिक विभाग में कार्यरत दो संक्रमित स्टाफ के संपर्क में आये कुल 21 रेल स्टाफ 13 अगस्त तक होम कोरेंटिन में रहेंगे। तीन स्टाफ के संक्रमित मिलने के बाद डीआरएम ऑफिस को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है। कंट्रोल रूम को छोड़कर दो अगस्त (रविवार) तक डीआरएम ऑफिस पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम में रहेंगे।
कोरोना संक्रमण में स्टेट में थर्ड नंबर पहुंचा धनबाद
झारखंड में तेजी से कोरोना फैल रहा है। स्टेट के 24 जिलों में सबसे ज्यादा कोरोना पेसेंट राजधानी रांची में है। रांची 2122 कोरोना पेसेंट हैं। 1531 पॉजिटिव केस हैं। जमशेदपुर में 1917 संक्रमित व 1310 एक्टिव केस हैं। धनबाद में कोरोना से संक्रमित केस साढ़ेछह सो पार कर गया है।  झारखंड में अब तक कोरोना के 11397 केस मिले हैं।