नई दिल्ली: अगस्त माह में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, कल से होगी शुरुआत

अगस्त माह बैंक कर्मियों के लिए छुट्टियों से भरा है। वहीं लेनदेन करने वाले कस्टमर्स के लिए परेशानी वाला हो सकता है। अगस्त माह में टोटल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। छुट्टी इसकी शुरुआत शनिवार से तीन दिन की छुट्टी से हो रही है। 

नई दिल्ली। अगस्त माह बैंक कर्मियों के लिए छुट्टियों से भरा है। वहीं लेनदेन करने वाले कस्टमर्स के लिए परेशानी वाला हो सकता है। अगस्त माह में टोटल 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। छुट्टी इसकी शुरुआत शनिवार से तीन दिन की छुट्टी से हो रही है। 
अवकाश कारण बैंक में कामकाज की स्पीड धीमी होगी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के चलते वैसे भी बैंकों में कामकाज अभी काफी धीमी गति से चल रहा है। लॉकडाउन खुलने के बाद जुलाई माह में बैंकों में कामकाज ने कुछ स्पीड पकड़ी थी। अगस्त में एक बार फिर स्पीड धीमी होने वाली है। अगस्त महीने में 11 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगस्त माह सिर्फ 19 दिन ही कामकाज वाले होंगे। 19 दिन में ही कस्टमर्स भी अपने लेनदेन कर सकेंगे। बैंक में अवकाश की शुरुआत पहली अगस्त हो जायेगी।

इस दिन बैंक रहेंगे बंद
एक अगस्त- बकरीद (सभी जगह, चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि, पणजी को छोड़कर)

दो अगस्त – रविवार (सभी जगह)

तीन अगस्त- रक्षा बंधन (अहमदाबाद, देहरादून, जयपुर, कानपुर, लखनऊ)

आठ अगस्त- दूसरा शनिवार (सभी जगह)

नौ अगस्त- रविवार (सभी जगह)

11 अगस्त- श्री कृष्ण जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चैन्नई, हैदराबाद, पटना)

12 अगस्त- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग, शिमला, श्रीनगर)

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस (सभी जगह)

16 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

20 अगस्त 2020- श्रीमंत संकरादेव की तिथि पर बैंक बंद (लोकल छुट्टी)

21 अगस्त 2020-शुक्रवार-तीज (हरितालिका) (लोकल छुट्टी)

22 अगस्त- गणेश चतुर्थी (अहमदाबाद, बेलापुर, चैन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)

23 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

29 अगस्त- चौथा शनिवार (सभी जगह)

30 अगस्त- रविवार (सभी जगह)

जिस दिन बंद रहेंगे बैंक

एक अगस्त यानी शनिवार को बकरीद के कारण से बैंकों में अवकाश रहेगा। दो अगस्त को रविवार है। तीन अगस्त को रक्षाबंधन पर छुट्टी रहेगी। आठ अगस्त को सेकेंड शनिवार और नौ को रविवार का अवकाश रहेगा। 12 अगस्त को जन्माष्टमी है और 15 को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को रविवार का अवकाश होगा। 22 और 23 अगस्त को फिर चौथे शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। 30 अगस्त को रविवार का अवकाश है। इसी दिन मोहर्रम भी है। बैंक अफसरों का कहना है कि मोहर्रम की तिथि एक दिन आगे या पीछे हुई तो एक और छुट्टी 29 या 31 अगस्त को बढ़ सकती है।