सुशांत सिंह मौत केस में बिहार सीएम नीतीश कुमार एक्शन में, कह- जो हुआ वह ठीक नहीं, अब DGP करेंगे बात

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच करने के लिए मुंबई गये पटना एसपी विनय तिवारी को जबरन  क्वारंटाइन किये जाने सीएम नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जतायी है। नीतीश ने कहा है कि जो हुआ, वह ठीक नहीं है।

सुशांत सिंह मौत केस में बिहार सीएम नीतीश कुमार एक्शन में, कह- जो हुआ वह ठीक नहीं, अब DGP करेंगे बात
  • बिहार विधानसभा में सुशांत की मौत मामले की CBI जांच की उठी मांग
  • सुशांत मामले में बिहार और महाराष्ट्र गवर्नमेंट आमने-सामने
  • रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये  जाने के सबूत नहीं: मुंबई पुलिस कमिश्नर 
  • सुशांत के करीबी सिद्धार्थ व दीपेश से होगी पूछताछ

टना। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में जांच करने के लिए मुंबई गये पटना एसपी विनय तिवारी को जबरन  क्वारंटाइन किये जाने सीएम नीतीश कुमार ने कड़ी आपत्ति जतायी है। नीतीश ने कहा है कि जो हुआ, वह ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नहीं है, बिहार पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है। बिहार पुलिस कानूनी व संवैधानिक अधिकारों के तहत काम कर रही है। हमारे डीजीपी वहां के अफसरों से बात करेंगे।

पटना के सिटी एसपी  को मुंबई एयरपोर्ट पर  कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन किया गया:बीएमसी 
दूसरी ओर बीएमसी ने जवाब दिया है कि पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई एयरपोर्ट पर घरेलू आगमन के वर्तमान कोरोना दिशा-निर्देशों के अनुसार क्वारंटाइन किया गया है। इससे पहले रविवार रात को पूरे मामले की जांच करने मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को 14 दिनों के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया था। मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद सिटी एसपी ने मामले की जांच कर रहे चारों पुलिस अफसरों के साथ बैठक की थी। पिछले दिनों में टीम द्वारा की गई जांच और जमा किए गये एवीडेंस की जानकारी ली थी। विनय तिवारी टीम एक संदिग्ध से पूछताछ कर रहे थे इसी दौरान रविवार देर रात करीब 11:00 बजे के आसपास बीएमसी के अफसरों ने उन्हें क्वारंटाइन कर दिया।उल्लेखनीय है कि सुशांत की मौत के मामले की जांच को मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मुंबई पुलिस बिहार पुलिस टीम को सहयोग नहीं दे रही है। इसी वजह से पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया था।

अब डीजीपी करेंगे महाराष्ट्र के डीजीपी से बात

बिहार के डीजीपी गुप्तेशवर पांडेय ने बताया कि उन्हें रात में ही इसकी सूचना मिली कि पटना के सिटी एसपी को मुंबई में क्वारंटाइन कर कर दिया गया है। आज वे इस संबंध में महाराषट्र के डीजीपी से बात करेंगे। इस मामले में आगे की रणनीति तय करने के लिए बिहार के डीजीपी कुछ देर बाद हाई लेवल बैठक करने वाले हैं। इसमें कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

सुशांत मामले में बिहार और महाराष्ट्र गवर्नमेंट आमने-सामने

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार व महाराष्ट्रम की गवर्नमेंट आमने-सामने हो गयी है। महराष्ट्रर के सीएम उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच में मुंबई पुलिस को सक्षम बताया है। महाराष्ट्र् गवर्नमेंट बिहार पुलिस की जांच के खिलाफ है। बिहार में दर्ज एफआइआर की जांच मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर की है। सुशांत के पिता व बिहार गवर्नमेंट ने सुप्रीम कोर्ट में रिया की याचिका के खिलाफ कैविएट दायर किया है।  महाराष्ट्र। सरकार भी रिया की याचिका के समर्थन में कोर्ट पहुंच गई है। 
बिहार विधानसभा में सुशांत की मौत मामले की CBI जांच की उठी मांग
बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र सोमवार को एक दिन के लिए ही हुआ। इसे चार दिनों तक चलना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते सारे काम एक ही दिन में कर लिये गये। कुछ विशेष सत्रों की बात अगर छोड़ दी जाए तो बिहार के विधायी इतिहास में मानसून सत्र के सारे काम पहली बार एक ही दिन पूरे किये गये। सर्वदलीय बैठक में इसपर सहमति पहले ही बन चुकी थी। विधानसभा सत्र शुरू होते ही पक्ष-विपक्ष दोनों ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच की मांग रखी।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी  यादव ने कहा कि सरकार मामले की सीबीआइ जांच को लेकर फैसला करे। बीजेपी एमएलए नीरज सिंह बबलू ने भी सीबीआइ जांच की मांग रखी। कांग्रेस ने इस मामले में सर्वसम्म ति से सीबीआइ जांच के प्रस्ता व को पारित करने की मांग की। इसे जेडीयू व एलजेपी का भी समर्थन मिला।
वर्तमान विधानसभा का लास्ट सेशन

विधानमंडल के सारे काम को एक ही पाली में पूरा कर ली गयी है। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने सदस्यों से सकारात्मक सहयोग की अपील की। वर्तमान विधानसभा का यह लास्ट सेशन भी रहा।तकनीकी तौर पर सत्र को चार दिन चलना था। सारे बिजनेस भी तय कर लिए गए, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इसे एक दिन में ही खत्म करने पर सहमति बनी। इसी एक दिन के सत्र में बिहार के ज्वलंत मुद्दे बाढ़ और कोरोना के खतरे पर विमर्श निर्धारित था। प्रथम अनुपूरक को भी पारित करना था।विधानसभा सचिवालय ने सोमवार के लिए कार्यसूची जारी कर दी थी। कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हुई। इसका प्रारंभ स्पीकर के संबोधन के साथ हुआ। आगे सदस्यों के मनोनयन व समितियों के गठन के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा राज्यपाल द्वारा अनुमोदित अध्यादेश की प्रतियों को सदन में रखा गया। समितियों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। आखिर में शोक प्रकाश के बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गयी।

रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये  जाने के सबूत नहीं: मुंबई पुलिस कमिश्नर 

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में डेली नये-नये खुलासे हो रहे हैं। यह केस पेचीदा होता जा रहा है।मुंबई पुलिस और बिहार पुलिस में खटपट शुरू हो गई है। मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशांत मौत केस से जुड़े कई खुलासे किये हैं। उन्होंने कहा है मुंबई पुलिस को रिया चक्रवर्ती के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जाने के सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि, इसको लेकर पुलिस की जांच अभी भी जारी है। मामले में अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। हर एंगल से जांच की जा रही है फिर चाहे वह पेशेवर प्रतिद्वंद्विता, वित्तीय लेनदेन या स्वास्थ्य से जुड़ा हो। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। 
पैसे ट्रांसफर किए जाने के सवाल पर मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमें ऐसा कोई कनेक्शन नहीं मिला है। फिर भी, हमारी टीम इस बारे में और जांच कर रही है। जो भी जानकारी होगी, वह जल्द दी जायेगी। वित्तीय लेनदेन को लेकर जांच चल रही है। सुशांत के चार्टर्ड अकाउंटेंट का बयान दर्ज किया जा चुका है। इससे पहले जो सीए थे, उनसे भी बात की गई है। शुरुआती जांच में जो पता चला है कि जो उनके (सुशांत) बैंक में कुल 18 करोड़ रुपये क्रेडिट हुए थे। उसमें से चार-साढ़े चार करोड़ रुपये अभी भी अकाउंट में हैं।  कमिश्नर ने कहा कि मामले में मुंबई पुलिस ने डिटेल जांच की है। अभी भी पुलिस की जांच जारी है। अभी हम किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं। जब भी इस तरह की जांच होती है, तब दो प्रकार के नतीजे निकल सकते हैं। पहला तो सुसाइड का मामला या फिर हमें क्राइम दिखाई देता है तो उस तरह जांच की जाती है।

दिशा सालियन मौत मामला

दिशा सालियन मौत मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कि आठ-नौ जून की रात को पुलिस स्टेशन में एक रिपोर्ट आई थी कि दिशा सालियन ने सुसाइड कर ली है। इसके बाद उनकी हॉस्पीटल में मौत हो गई। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि 'हमारी जांच में सामने आया है कि जब सुशांत का नाम दिशा सालियन के साथ जोड़ा गया, तब वह काफी परेशान हो गये थे।  दिशा सालियन के साथ उनकी मुलाकात सिर्फ एक बार ही हुई थी। सोशल मीडिया पर दिशा सालियन के साथ जोड़े जाने की वजह से वह काफी इमोशनल हुए थे।उन्होंने कहा कि हमारी जांच के बारे में किसी ने कंपलेन नहीं की है। अगर किसी को कंपलेन है तो फिर वह शिकायत हमें भेजनी चाहिए। हम हर तरह से जांच कर रहे हैं। जांच सही दिशा में चल रही है। उन्होंने कहा कि 'जांच के दौरान किसी भी लीडर का नाम सामने नहीं आया है। किसी भी दल के लीडर के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।'
एक्टर के घर 13 जून की रात नहीं हुई थी कोई पार्टी
मुंबई पुलिस का कहना है कि एक्टर के घर 13 जून को कोई पार्टी नहीं हुई थी। बिहार पुलिस के पास इस केस की जांच करने का कोई अधिकार नहीं है। इससे पहले बिहार पुलिस के साथ बातचीत में सुशांत के हाउस हेल्पर ने साफ किया था कि 13 जून की रात एक्टर के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। इस दो घंटे चली पूछताछ में हाउस हेल्पर ने बताया था कि सुशांत 13 जून की रात डिनर करने के बाद अपने बेडरूम में चले गये थे। उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत 14 जून को सुबह जल्दी उठ गये थे।उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत ने सुसाइड करने से दो घंटे पहले गूगल पर अपना नाम सर्च किया था। उन्होंने बाइपोलर डिसऑर्डर, बिना दर्द की मौत जैसे शब्द को सर्च किया।दिशा सलियन के मंगेतर के घर पर सुसाइड से एक रात पहले पार्टी हुई थी। दिशा ने रात में तीन बजे सुसाइड किया था।यह वहां लगे सीसीटीवी कैमरे से सामने आया है। दिशा सलियन सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रह चुकी थीं, जिनकी मौत के पांच दिन बाद सुशांत ने भी सुसाइड कर ली थी। पार्टी में कुल पांच लोग मौजूद थे। दिशा सलियन के मंगेतर के अलावा, चार और लोग थे। हालांकि, इस पार्टी में कोई लीडर शामिल नहीं था।

उन्होंने कहा कि दिशा सलियन के हाथ से दो बड़ी डील निकल गई थीं, जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं। मुंबई पुलिस इस मामले में भी जांच कर रही है।मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि सुशांत ने सुसाइड से पहले गूगल पर कई चीजें सर्च की थीं। इनमें बाइपोलर डिसऑर्डर, सिजोफ्रेनिया, पेनलेस डेथ और अपना नाम शामिल है। मुंबई पुलिस ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी है। सुशांत मामले में मुंबई पुलिस ने विस्तार से जांच की है। अभी भी पुलिस की जांच जारी है। अभी तक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचे हैं।इस मामले में अभी तक 56 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। सुशांत सिंह राजपूत ने जहां खुदकुशी की थी, उस फ्लैट को सील कर दिया गया है। फॉरेंसिक टीम के साथ जांच जारी है। हर एंगल से जांच की जा रही है।

मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को भेजा समन
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। पुलिस ने कंगना को उनके घर मनाली में समन भेजा है। कंगना रनौत के एडवोकेट ने एक्ट्रेस की तरफ से कहा है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के मामले की जांच में पूरा सहयोग करना चाहती हैं। लेकिन वह कोरोना वायरस के कारण सफर नहीं कर सकती हैं इसलिए या तो पुलिस हिमांचल आकर उनका बयान दर्ज कर लें या फिर वे किसी इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से उनका बयान दर्ज कर सकते हैं।उल्लेखनीय है कि सुशांत के निधन के बाद कंगना ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों पर निशाना साधा था इसलिए मुंबई पुलिस कंगना से भी पूछताछ करना चाहती है जिससे पता चल सके कि सुशांत ने ये कदम क्यों उठाया।

कंगना का दावा- अंकिता ने बताया, सुशांत का हुआ था अपमान

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा है कि 'सुशांत सिंह के निधन के बाद मैंने अंकिता लोखंडे से कॉल पर बात की थी। मैं यह जानना चाहती थी कि सुशांत किस तरह की पर्सनैलिटी के थे और उनके साथ क्या हुआ था। अंकिता ने मुझे बताया कि कम समय में इतनी पॉप्युलैरिटी मिलने के बाद भी सुशांत जमीन से जुड़ा इंसान था। हालांकि, वह इस मामले में बहुत सेंसिटिव था कि लोग उसे कैसा समझते हैं। कंगना के अनुसार अंकिता ने बताया था कि सुशांत का बहुत अपमान 

पटना पुलिस को अब तक कई अहम सुराग

मुंबई में जांच कर रही पटना पुलिस को अब तक कई अहम सुराग मिले हैं। एसआईटी उन कड़ियों को ढूंढ़ने में जुटी है, जिन हकीकतों पर शुरू से मुंबई पुलिस पर्दा डाल रही है। सूत्रों की मानें तो एसआईटी को यह भी पता चला है कि पूर्व सेक्रेटरी दिशा की मौत का सच सुशांत को पता चल चुका था। मौत से पहले दिशा ने सुशांत को फोन करके कुछ बता दिया था। कहीं इसे वह उगल न दें, शायद इसके डर से शातिर उनके शार्गिदों द्वारा सुशांत को डराया-धमकाया जा रहा था। सूत्र यह भी बताते हैं कि सुशांत के रूम पार्टनर सिद्धार्थ पिठानी को इन सब अहम राजों के बारे में बहुत कुछ पता है। शायद इसलिए एसआईटी सिद्धार्थ पिठानी के बयान को दर्ज करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

सुशांत के करीबी सिद्धार्थ व दीपेश से होगी पूछताछ
पटना पुलिस की एसआईटी ने सुशांत सिंह राजपूत के सबसे करीबी व रूम पार्टनर रहे सिद्धार्थ पिठानी व फ्लैट में ही रहने वाले दीपेश पर शिकंजा कसना तेज कर दिया गया है। एसआईटी ने पूछताछ के लिए दोनों को नोटिस भेजा है। पटना से सिटी एसपी विनय तिवारी के मुंबई पहुंचने के बाद दोनों को रडार पर रखा गया है। 
पटना पुलिस का कहना है कि 160 सीआरपीसी के तहत बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया है। इन दोनों को सोमवार को एसआईटी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा गया है। उधर, एसआईटी सुशांत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत के पीछे कड़ियों की भी पड़ताल कर रही है। दिशा की मौत का कनेक्शन सुशांत की मौत से किस तरह जुड़ा है। यह जानने के लिए जब एसआईटी ने मुंबई पुलिस से दिशा की मौत के मामले से जुड़ी फाइल मांगी तो मुंबई पुलिस ने फाइल लैपटॉप से डिलिट होने की बात कही। दिशा की मौत से जुड़ी फाइलें एसआईटी ने मांगी है। दिशा की फाइल डिलिट हुई है या इसके पीछे मुंबई पुलिस का बड़ा खेल है, यह तो वहीं के पुलिस अधिकारी जानते हैं। 

...तो एंबुलेंस चालक बोल रहा झूठ
सुशांत के शव को एंबुलेंस से ले जाने वाला चालक अक्षय कुमार का बयान गले से नीचे नहीं उतर रहा है। एक चैनल को दिए गए एंबुलेंस चालक के बयान को पुलिस के दबाव में होना कहा जा रहा है। बयान में चालक ने कहा कि उसने ही सीलिंग से लटक रहे सुशांत के शव को नीचे उतारा और एंबुलेंस में डालकर ले गया, लेकिन यह बात शक के दायरे में है।