धनबाद: गोविंदपुर पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल छीनतई करने वाले पांच क्रिमिनल अरेस्ट
गोविंदपुर को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गैंग के पांच सदस्यों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से छीनतई के 18 मोबाइल व दो बाइक बरामद किया गया है।
 
                                    - 18 मोबाइल दो मोटरसाइकिल बरामद
धनबाद।गोविंदपुर को बड़ी सफलता मिली है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने मोबाइल छीनकर भागने वाले एक गैंग के पांच सदस्यों को अरेस्ट किया है। इन क्रिमिनलों के पास से छीनतई के 18 मोबाइल व दो बाइक बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों विवेक पासवान,श्रीराम पासवान,विशाल पांडेय,विकाश नुनियाल,दीपक सिंह शामिल है। सभी पश्चिम बंगाल वर्द्धमान के रहनेवाले है।

डीएसपी सरिता मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी दी। मौके पर गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के अफसर इंचार्ज सुरेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। डीएसपी ने बताया कि पहले दो क्रिमिनलों को बाइक चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। दोनों के निरसा में मोबाइल छीनतई कर धनबाद की तरफ आने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई। चेकिंग देखकर दोनो आरोपी अपनी बाइक मोड़कर भागने की कोशिश में पकड़े गये। उसकी तलाशी लेने पर छीनतई का चार मोबाइल बरामद हुआ। 
पुलिस पूछताछ के बाद आरोपियों ने छीनतई की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर मैथन में रेड कर गैंग के तीन और सदस्यों को अरेस्ट किया।
 
                        


 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            

 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
            
