झारखंड विधानसभा 27 जुलाई तक के लिए सील, समिति की बैठकें भी 31 तक स्थगित

स्टेट में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए झारखंड विधानसभा को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। विधानसभा समितियों की बैठकें भी 31 जुलाई तक स्थगित कर दी गई हैं।

झारखंड विधानसभा 27 जुलाई तक के लिए सील, समिति की बैठकें भी 31 तक स्थगित

रांची। स्टेट में कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए झारखंड विधानसभा को 27 जुलाई तक के लिए सील कर दिया गया है। विधानसभा समितियों की बैठकें भी 31 जुलाई तक स्थगित कर दी गई हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

विधानसभा कैंपस को सैनिटाइज करने का आदेश दिया गया है। उल्लेखनीय कि दो एमएलए सीपी सिंह और मथुरा प्रसाद महतो कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। मिनिस्टर मिथिलेश ठाकुर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे, लेकिन वे दो दिन पहले ठीक होकर घर वापस लौट चुके हैं। इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने भी अपना कोरोना टेस्ट कराया था। हालांकि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

 उल्लेखनीय है कि में कोरोना की चपेट में आम आदमी, डॉक्टर से लेकर पुलिस और अन्य खास लोग भी आ रहे हैं।स्टेट में करोना संक्रमितों की संख्या 6700 पार कर रही है। 75 लोगों की मौत हो चुकी है।