धनबाद: संतोष कुमार सिंह ने कुसुंडा जीएम से की मुलाकात, आउटसोर्सिंग कम्पनी लोकल बेरोजगारों को नियोजन की मांग

फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक सह एइसीसी मेंबर व इंटक फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक डीलगेशेन बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के जीएम वीके गोयल से मिला।

धनबाद: संतोष कुमार सिंह ने कुसुंडा जीएम से की मुलाकात, आउटसोर्सिंग कम्पनी लोकल बेरोजगारों को नियोजन की मांग

धनबाद। फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक सह एइसीसी मेंबर व इंटक फेडरेशन के सचिव संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक डीलगेशेन बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के जीएम वीके गोयल से मिला। श्री सिंह ने जीएम से कहा कि आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी में लोकल बेरोजगार नौजवान को नियोजन मिले। बेरोजगारों साथ न्याय नही होने पर एक छटांक कोयला माइनिंग नहीं करने दी जायेगी।


संतोष ने आरोप लगाया कि आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी अपने यहां कार्यरत मजदूरों का लगभग दो करोड़ रूपया पीएफ फंड मे अभी तक जमा नही किया है। उन्होने कहा जीएम से सकारात्मक बात हुई है। हमने बताया है कुछ भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से फर्जी बिल बनाकर आउटसोर्सिंग को नाजायज फायदा पहुंचाया जा रहा है। एना प्रोजेक्ट के समीप रहने वाले नागरिक प्रदुषण से परेशान हैं रैयतो की जमीन पर कम्पनी काम कर रही है लेकिन जमीन मालिक को विश्वास मे नही लिया है।

श्री सिंह ने कहा कि जीएम ने आश्वासन दिया है जल्द ही ऐना मे कार्यरत आर के माइनिंग आउटसोर्सिंग कम्पनी के साथ वार्ता की तिथि तय कर मांगो पर सकारात्मक वार्ता की जायेगी। जीएम से वार्ता करने वालो मे फ़्रेंडस आफ संतोष सिंह के संस्थापक संतोष कुमार सिंह, मनोज सिंह, मेघू यादव, चंदन सिंह, गोपाल धारी, सुरज वर्मा, प्रेम भूइया, राजेश बाउरी, मनोज यादव, भोला बाउरी,अशोक पासवान, छोटु गुप्ता, दीपक वर्मा समेत अन्य थे।