धनबाद: ऐना कोलयिरी में पुलिस की मौजूदगी हुई ट्रकों की लोडिंग, ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर रखी जा रही थी नजर
बीसीसीएल की ऐना कोलियरी मे मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की मौजूदगी में ट्रक लोडिंग का कार्य कराया। लोडिंग प्वाइंट पर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। ट्रक लोडिंग के दौरान पुलिस ऐना लोडिंग प्वाइंट पर ड्रोन कैमरा से निगरानी करती रही।
धनबाद। बीसीसीएल की ऐना कोलियरी मे मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस की मौजूदगी में ट्रक लोडिंग का कार्य कराया। लोडिंग प्वाइंट पर सिंदरी डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थी। ट्रक लोडिंग के दौरान पुलिस ऐना लोडिंग प्वाइंट पर ड्रोन कैमरा से निगरानी करती रही।
पुलिस की देखरेख में कोलियरी में तीन दिनों से ट्रक लोडिंग का कार्य किया जा रहा है। कोलियरी में लोडिंग पर कब्जा को लेकर दो दबंग घराने के समर्थकों में टेंशन बनी हुई है। लोडिंग प्वाइंट में रंगदारी के लिए संभावित विवाद को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।शिमलाबहाल मोड़, ऐना प्रोजेक्ट के मेन गेट और परियोजना में कई जगहों पर पुलिस तैनात किया गया ।
मौके पर डीएसपी अजीत सिन्हा, झरिया इंस्पेक्टर पीके सिंह, ऐना कोलियरी पीओ एमके मिश्रा, मैनेजर दिलीप कुमार, आउटसोर्सिंग मैनेजर रवि अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद मौजूद थे।