अनुष्का केस में हाईकोर्ट ने DGP को दिया आदेश, मैनपुरी के तत्कालीन एसपी को हटायें या जबरन रिटायर करें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मैनपुरी में स्टूडेंट अनुष्का पांडेय की सुसाइड मामले में प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने डीजीपी से कहा है कि तत्कालीन एसपी को हटाया जाए या जबरन रिटायर करें। 

अनुष्का केस में हाईकोर्ट ने DGP को दिया आदेश, मैनपुरी के तत्कालीन एसपी को हटायें या जबरन रिटायर करें

लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मैनपुरी में स्टूडेंट अनुष्का पांडेय की सुसाइड मामले में प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने डीजीपी से कहा है कि तत्कालीन एसपी को हटाया जाए या जबरन रिटायर करें। 

रामगढ़ में कार व बस की टक्कर से लगी आग, पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जलकर मौत
हाई कोर्ट ने जवाहर नवोदय विद्यालय मैनपुरी की स्टूडेंट की फांसी के बाद पंचनामे की वीडियो रिकार्डिंग देखी। कोर्ट ने पुलिस के रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। डीजीपी को पूरी तैयारी के साथ कर कोर्ट में आने का निर्देश दिया।महेंद्र प्रताप सिंह की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक चीफ जस्टिस एम एन भंडारी तथा न्यायमूर्ति एके ओझा की बेंच ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने से लगता है कि छेड़छाड़ की गई है। गले में फांसी के निशान संदेह पैदा कर रहे हैं। कोर्ट ने डीजीपी से कहा है कि वह कार्रवाई करें, नहीं तो कड़ा कदम उठाना पड़ेगा।

यह है मामला
मैनपुरी में नाबालिग स्टूडेंट ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी। उसके कपड़ों व शरीर पर स्पर्म पाये गये थे। इसके बावजूद पुलिस क्रिमिनलों तक नहीं पहुंच सकी। एसआईटी के सदस्य  24 अगस्त 2021 के आदेश के अनुपालन में केस डायरी के साथ हाजिर हुए। बताया 16 सितंबर 2019 की घटना की एफआईआर 17 जुलाई 2021 को दर्ज कराई गई।कोर्ट ने कहा कि गंभीर आरोप के बावजूद तीन माह बाद भी एक्युज्ड से पूछताछ नहीं की गई। आइओ ने देरी का कारण भी नहीं बताया। 

दिल्ली में इस दीवाली में भी नहीं फूटेंगे पटाखे, पटाखों के भंडारण और बिक्री पर रोक
स्टूडेंट स्कूल में फांसी पर लटकी मिली। मां ने परेशान करने व मारपीट कर फांसी पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी के निशान के सिवाय बॉडी पर चोट नहीं पाये गये हैं। पंचनामा की फोटोग्राफी नहीं है। सरकारी वकील ने बताया कि एसपी मैनपुरी का तबादला कर दिया गया है। विभागीय जांच कार्यवाही शुरू की गई।
नवोदय विद्यालय भोगांव में 16 सितंबर को अनुष्का की बॉडी फांसी पर लटका मिला। इस घटना में अनुष्का के पिता राजेंद्र पांडेय की ओर से नवोदय की प्रिंसिपल सुषमा सागर, स्कूल की वार्डन तथा अनुष्का के साथ क्लास 11 में पढ़ने वाले स्टूडेंट के खिलाफ मर्डर का आरोप लगाते हुए एफआइआर दर्ज कराया गया है। मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल की अध्यक्षता एसआईटी जांच कर रही है। जांच टीम में शामिल एसपी मैनपुरी अजय कुमार ने अनुष्का कांड का खुलासा करने के लिए अब तक 21 लोगों के पॉलीग्राफी टेस्ट कराये हैं। 12 लोगों का डीएनए कराने के लिए ब्लड सैंपल लिये गये हैं लेकिन जांच पूरी तरह निष्पक्ष हो इसके लिए एसपी ने 10 अन्य लोगों के डीएनए कराने का फैसला लिया था।