सारण: सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी शराब, रूडी ने डीएम से की कंपलेन

सारण जिले के भगवान बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छपरा-सिवान मेन रोड पर श्यामचक मुहल्ले में 280 लीटर देसी शराब लदी एक एंबुलेंस जब्त की है। पुलिस ने मौके से एंबुलेंस ड्राइवर डोरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया  के चकिया गांव निवासी राकेश राय को अरेस्ट किया गया है। जब्त की गई एंबुलेंस की एमपी राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोष 2019 में खरीद की गई थी। 

सारण: सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस से ढोयी जा रही थी शराब, रूडी ने डीएम से की कंपलेन

छपरा। सारण जिले के भगवान बाजार पुलिस स्टेशन की पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छपरा-सिवान मेन रोड पर श्यामचक मुहल्ले में 280 लीटर देसी शराब लदी एक एंबुलेंस जब्त की है। पुलिस ने मौके से एंबुलेंस ड्राइवर डोरीगंज पुलिस स्टेशन एरिया  के चकिया गांव निवासी राकेश राय को अरेस्ट किया गया है। जब्त की गई एंबुलेंस की एमपी राजीव प्रताप रूडी के सांसद कोष 2019 में खरीद की गई थी। 

उत्तर प्रदेश: अनुष्का केस में हाईकोर्ट ने DGP को दिया आदेश, मैनपुरी के तत्कालीन एसपी को हटायें या जबरन रिटायर करें
 शराब तस्करी में शामिल एंबुलेंस सवार एक तस्कर फरार हो गया। इस मामले में भगवानबाजार पुलिस स्टेशन में ड्राइवर राकेश राय, तेलपा के सुगू राय एवं सदर प्रखंड के ग्राम पंचायतराज कोटवां पटटी रामपुर मुखिया जयप्रकाश सिंह के अलावा एक अननोन के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। एंबुलेंस ड्राइवर चकिया गांव निवासी राकेश राय ने पुलिस को बताया है कि टाउन पुलिस स्टेशन एरिया के तेलपा से देसी शराब लोड कर डिलीवरी देने के लिए सिवान जा रहा था। 

रामगढ़ में कार व बस की टक्कर से लगी आग, पटना के एक ही फैमिली के पांच लोगों की जलकर मौत

बताया जाता है किसी ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष को सूचित किया कि सांसद कोष से खरीदी गई एंबुलेंस में शराब की ढुलाई की जा रही है। एंबुलेंस में शराब लोड कर सिवान पहुंचाने की योजना है। तस्कर शराब लेकर निकल चुके हैं। थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ पेट्रोलिंग पर निकले एएसआइ उपेंद्र राय मामले में कार्रवाई का निर्देश। पश्चिम की ओर जाने वाली एंबुलेंस सहित अन्य फोर व्हीलर की सघन जांच करने का निर्देश दिया। जांच के दौरान एंबुलेंस से शराब जब्त कर ड्राइवर राकेश राय को अरेस्ट किया गया। 

मुखिया को दी गई थी संचालन की जिम्मेवारी

 एमपी  राजीव प्रताप रूढ़ी ने ने खुद भी इसकी कंपलेन डीएम से की है। एमपी राजीव प्रताप रूडी ने बताया कि एंबुलेंस की खरीदारी कर उसके संचालन के लिए सदर प्रखंड के कोटवां पट्टी रामपुर पंचायत के मुखिया जयप्रकाश सिंह को सौंप दी गई थी। वे ही पंचायत स्तरीय संचालन समिति के अध्यक्ष हैं। एंबुलेंस से शराब बरामद होने की सूचना मिली है। उन्होंने सभी कागजात डीएम को सौंप दिये हैं।