बिहार: नवादा में बेटे का गला रेत बॉडी के पास पिता को बांधा, घर में डाली भीषण डकैती

बिहार के नवादा टाउन में क्रिमिनलों ने वीभत्स डकैती की घटना को अंजाम दिया है। क्रिमिनलों ने सोमवार की देर रात किराना व्यवसायी सत्यानन्द प्रसाद सिंह के घर में उनके बेटे की गला रेतकर मर्डर कर दी। इसके बाद व्यहवसायी को मारपीट कर जख्मी कर बेटे के बॉडी के पास हीं बांध दिया। क्रिमिनलों ने घर में लूटपाट की।

बिहार: नवादा में बेटे का गला रेत बॉडी के पास पिता को बांधा, घर में डाली भीषण डकैती
डकैतों ने बेटे की मर्डर कर पिता को जख्मी किया।
  • व्यवसायी के घर में डकैतों ने वीभत्स घटना को दिया अंजाम

पटना।बिहार के नवादा टाउन में क्रिमिनलों ने वीभत्स डकैती की घटना को अंजाम दिया है। क्रिमिनलों ने सोमवार की देर रात किराना व्यवसायी सत्यानन्द प्रसाद सिंह के घर में उनके बेटे की गला रेतकर मर्डर कर दी। इसके बाद व्यवसायी को मारपीट कर जख्मी कर बेटे के बॉडी के पास हीं बांध दिया। क्रिमिनलों ने घर में लूटपाट की। शोरगुल होने पर जब तक घर के अन्य लोग जगे, क्रिमिनल लूटपाट कर भाग रहे थे। घटना के कारण पूरी फैमिली सदमे में है। पटना पीएमसीएच में इलाजरत व्यावसायी की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

नवादा बुंदेलखंड सहायक पुलिस स्टेशन एरिया की घटना

नवादा के पार नवादा बुंदेलखंड सहायक पुलिस स्टेशन एरिया के डोभरापर मोहल्ला में किराना व्यवसायी सत्यानन्द प्रसाद सिंह का घर है। डकैतों का दल सोमवार की देर रात घर में घुसा। व्यवसायी के इकलौते पुत्र रौशन कुमार की नींद टूट गई। डकैतों ने उसकी गला रेत कर मर्डर कर दी। बगल में सोये व्यवसायी की भी नींद टूट गई तो उन्हें बॉडी शव के पास ही बांधकर फेंक दिया। इस दौरान घर में घुसे अन्य क्रिमिनल लूटपाट करते रहे।

फैमिली मेंबरों के शोरगुल करने पर क्रिमिनल भागे 

परिवार की महिला मेंबरों का कहना कि पिता-पुत्र छत पर कमरे में सो रहे थे। जबकि, अन्य लोग घर के ग्राउंड फ्लोर पर थे। अचानक शोरगुल सुनकर जब सभी छत पर पहुंचे तो नजारा देखकर सहम गये। शोरगुल करने लगे तो सभी क्रिमिनल भाग निकले। घर की महिलाओं के शोर करने पर आसपास के लोग पहुंचे। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची।  पुलिस ने घटनास्थल से मर्डर में प्रयुक्त आर्म्स बरामद किया है। घायल व्य्वसायी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हेंं पटना रेफर कर दिया गया है। घरवाले दहशत में हैं। कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।