पुलिस हो तो धनबाद जैसी! रात की डकैती, दिन में खुलासा, 80 लाख के गहनों के साथ चार बंजारा क्रिमिनल गिरफ्तार

Dhanbad Crime News: कतरास ज्वेलरी डकैती का धनबाद पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया। 4 बंजारा डकैत गिरफ्तार, 80 लाख के सोने-चांदी के गहने बरामद।

पुलिस हो तो धनबाद जैसी! रात की डकैती, दिन में खुलासा, 80 लाख के गहनों के साथ चार बंजारा क्रिमिनल गिरफ्तार
धनबाद पुलिस की बड़ी सफलता।
  • HighLights

  • कतरास की ज्वेलरी दुकान में हुई भीषण डकैती का चंद घंटों में खुलासा
  • मध्य प्रदेश का बंजारा गिरोह निकला मास्टरमाइंड
  • सीसीटीवी, रेलवे ट्रैक और ग्रामीणों की सतर्कता से खुलासा

धनबाद। कतरास बाजार स्थित खेतान टावर कॉम्पलेक्स में श्री जमुना दास विशेश्वर लाल ऑर्नामेंट्स नामक ज्वेलरी दुकान में हुई भीषण डकैती की घटना का धनबाद पुलिस ने महज चंद घंटों में खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 80 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें: झारखंड ACB का बड़ा एक्शन: निलंबित IAS विनय चौबे के काले धन पर शिकंजा, टाटा-महिंद्रा के 6 ऑटो शोरूम में छापेमारी

धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह डकैती सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात करीब 1 से 2 बजे के बीच अंजाम दी गई थी। सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस हरकत में आ गई और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को दबोच लिया गया।

 रात में डकैती, सुबह गिरफ्तारी

एसएसपी के निर्देश पर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह, सिंदरी डीएसपी आशुतोष सत्यम और डीएसपी विधि-व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल गठित किया गया। रेलवे लाइन के रास्ते भाग रहे अपराधियों की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर चार डकैतों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में आरपीएफ और जीआरपी का भी सहयोग लिया गया।

बंजारा गिरोह का खुलासा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार सभी आरोपी बंजारा गिरोह के सदस्य हैं और मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। ये लोग पिछले चार महीनों से धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर स्थित छाई गद्दा इलाके में रह रहे थे और कंबल बेचने के बहाने इलाके की रेकी कर रहे थे। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह में 15 से 17 अपराधी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।

 22 किलो गहने लूटे, 20 किलो बरामद

डकैतों ने दुकान से करीब 22 किलो चांदी और 300–400 ग्राम सोने के गहने लूटे थे। पुलिस ने अब तक करीब 20 किलो गहने बरामद कर लिए हैं, जिनमें लगभग 60 लाख रुपये का सोना और 20 लाख रुपये की चांदी शामिल हैबरामद आभूषणों में कंगन, चेन, बिछिया, पायल, कान के टॉप, चांदी के बर्तन, पूजा सामग्री समेत सैकड़ों गहने शामिल हैं।

 पहचान छिपाने का अनोखा तरीका

एसएसपी ने बताया कि अपराधी वारदात के वक्त हाफ पैंट पहनते थे और घटना के बाद फुल पैंट पहनकर फरार हो जाते थे, ताकि पहचान छिपाई जा सके। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में उनकी तस्वीरें कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिले।

गार्ड को बनाया बंधक

दुकान संचालक श्रवण कुमार खेतान (75 वर्ष) के आवेदन पर कतरास थाना कांड संख्या 451/25 दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार, अपराधियों ने सबल से शटर उखाड़कर दुकान में प्रवेश किया और वहां तैनात गार्ड नागेंद्र सिंह को बंधक बनाकर मारपीट की।

भाजपा नेता के घर भी घुसे डकैत

डकैती के बाद यह गिरोह सुबह करीब 3:30 बजे पुराना श्यामबाजार निवासी, सेवानिवृत्त कोलकर्मी सह भाजपा नेता रामेश्वर राम के घर में भी घुसा। शोर मचने पर ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

एसआई एके खान को मिलेगा इनाम

एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जोगता थाना के एसआई एके खान ने आधा किलोमीटर तक अपराधियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा। उनके इस साहसिक कार्य के लिए उन्हें रिवार्ड दिया जाएगा।