झारखंड: ACB का बड़ा एक्शन: निलंबित IAS विनय चौबे के काले धन पर शिकंजा, टाटा-महिंद्रा के 6 ऑटो शोरूम में रेड

झारखंड में निलंबित IAS विनय कुमार चौबे के आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रांची, धनबाद, कोडरमा और देवघर में टाटा मोटर्स व महिंद्रा से जुड़े छह ऑटो शोरूम पर छापेमारी की।

झारखंड: ACB का बड़ा एक्शन: निलंबित IAS विनय चौबे के काले धन पर शिकंजा, टाटा-महिंद्रा के 6 ऑटो शोरूम में रेड
एसीबी झारखंड (फाइल फोटो)।

रांची। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी विनय कुमार चौबे से जुड़े काले धन की जांच में झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। एसीबी की टीम ने रांची, धनबाद, कोडरमा और देवघर में स्थित टाटा मोटर्स और महिंद्रा से जुड़े कुल छह ऑटोमोबाइल शोरूम पर एक साथ छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: झारखंड को मिली पहली महिला DGP: रिटायरमेंट से एक दिन पहले तदाशा मिश्रा को हेमंत सरकार का बड़ा तोहफा

यह सभी शोरूम स्निग्धा सिंह के नियंत्रण में बताए जा रहे हैं, जो विनय चौबे के करीबी सहयोगी विनय सिंह की पत्नी हैं। स्निग्धा सिंह इस मामले में फरार आरोपी हैं और उनकी तलाश में एसीबी पहले भी बिहार और दिल्ली में कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है।

 करोड़ों के निवेश की जांच

एसीबी को पुख्ता सूचना मिली है कि इन शोरूमों में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है, लेकिन निवेश की राशि का स्रोत स्पष्ट नहीं किया गया। एजेंसी का संदेह है कि यह पैसा विनय कुमार चौबे द्वारा पद का दुरुपयोग कर अर्जित की गई अवैध कमाई से जुड़ा हुआ है।छापेमारी के दौरान एसीबी अधिकारियों ने वित्तीय लेन-देन, आयकर रिटर्न, बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस (कंप्यूटर, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव) की गहन जांच की और बड़ी संख्या में महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किए।

यहां-यहां हुई ACB की छापेमारी

महिंद्रा नेक्सजेन सोल्यूसंस, निदान बिल्डिंग, करमटोली चौक, मोरहाबादी रोड – रांची

एसएस मोटोजेन प्राइवेट लिमिटेड (टाटा मोटर्स), डिबडिह – रांची

एसएस मोटोजेन प्राइवेट लिमिटेड, शिव मंदिर के पास, झुमरी तिलैया बाजार – कोडरमा

टाटा मोटर्स शोरूम (मोटोजेन), मोहनपुर, लोटवावर्न – देवघर

मोटोजेन शोरूम, कशियाटांड, बरवाअड्डा – धनबाद

एचएन मोटर्स शोरूम, पंडुकी, बरवाअड्डा – धनबाद

दंडाधिकारी व गवाह रहे मौजूद

एसीबी की यह कार्रवाई दंडाधिकारी और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में की गई। अधिकारियों ने बताया कि जब्त दस्तावेजों की फॉरेंसिक और वित्तीय जांच की जा रही है।

 विनय सिंह से चौथे दिन भी पूछताछ

इस केस में गिरफ्तार ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह से एसीबी ने रिमांड पर चौथे दिन भी लंबी पूछताछ की। पूछताछ का मुख्य फोकस: विनय चौबे के काले धन का निवेश, चल-अचल संपत्तियों की खरीद ‍‍ कोविड काल में की गई भारी संपत्ति खरीद पर रहा। हालांकि, विनय सिंह की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की बात सामने आई है।

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

गौरतलब है कि इसी महीने एसीबी ने विनय चौबे के करीबी श्रवण जालान और दुमका के कारोबारी नवीन पटवारी के ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। मौजूदा रेड को उसी जांच की कड़ी माना जा रहा है।